Pintu ki Pappi Release Date: इस साल फरवरी में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मो को रिलीज़ किया जाना है जिसमे विकी कौशल की फिल्म Chhava का नाम सबसे आगे है। वही इसी बीच मैथ्री मेकर्स द्वारा निर्मित फिल्म के रिलीज़ डेट में बड़ी फेर बदल की गई है। बता दे कि फिल्म पिंटु की पप्पी को पहले इसी साल 21 फरवरी को रिलीज़ होनी थी। मगर अब उसके रिलीज़ डेट में बड़ी फेर बदल कर दी गई है। माना जा रहा है कि मेकर्स का ये फैसला 14 फरवरी को रिलीज़ हो रही Vicky Kaushal की फिल्म छावा को मद्दे नज़र रखते हुए लिया गया है। आइए जानते है कि अब फिल्म पिंटु की पप्पी को कब रिलीज़ किया जाएगा।
Pintu ki Pappi Release Date के बदलाव का कारण है विकी कौशल ?
जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म पिंटु की पप्पी को अब 21 फरवरी की जगह 21 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। मेकर्स द्वारा लिया गया ये फैसला एक बेहतर रणनीति का प्रतिक है। खबरो कि माने तो मेकर्स ने फिल्म पिमटु की पप्पी के रिलीज़ डेट में बदल फिल्म Chhava को ध्याम मे रख कर किया है ताकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सके। 21 फरवरी को अगर फिल्म रिलीज़ होती तो उसे Vicky Kaushal की फिल्म छावा के साथ टकराना होता। मगर अब Pintu ki Pappi Release Date में बदलाव कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म पिमटु की पप्पी से 3 नए चहरों की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। आइए जानते है फिल्म के बारे में और गहराई से।
फिल्म पिंटु की पप्पी से इन कलाकारों की होगी बॉलीवुड में एंट्री
जानकारी के लिए बता दे की शिव हरे द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म पिंटु की पप्पा में मुरली शर्मा, विजय राज और सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी के साथ साथ गणेश आचार्य भी नज़र आएँगे। फिल्म पिंटु की पप्पी के रिलीज़ के साथ सुशांत, जान्या जोशी और विधी की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। बात अगर फिल्म की करे तो पिंटु की पप्पी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यही वजह है कि फिल्म मेकर्स को फिल्म से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। Pintu ki Pappi Release Date से फिल्म से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद है।