Poonam Pandey: बोल्डनेस से अक्सर सोशल मीडिया पर तबाही मचाने वाली पूनम पांडे आस्था में लिप्त नजर आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर कुंभ स्नान के बाद कुछ तस्वीरें शेयर की है। Poonam Pandey का यह बदला हुआ अंदाज फिलहाल टॉक ऑफ़ द टाउन है क्योंकि अक्सर सोशल मीडिया पर वह हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे में जब वह गंगा में डुबकी लगाई तो इसकी झलक लोगों को दिखाती नजर आई। पूनम पांडे ने महाकुंभ 2025 की फोटोज शेयर कर लिखा सारे पाप धूल गए। आइए देखते हैं।
Maha Kumbh 2025 में पहुंची Poonam Pandey ने क्या कहा
जहां तक पूनम पांडे की तस्वीरों की बात करें तो इसे शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, “महाकुंभ जिंदगी को करीब से देखना, जहां 70 साल का एक बुजुर्ग घंटे नंगे पैर चलता है। जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती। जो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं उनके लिए गहरी संवेदना है। उम्मीद है कि उन्हें मोक्ष मिलेगा। यहां कि भक्ति ने मुझे अवाक कर दिया। महाकुंभ।” इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे Maha Kumbh 2025 के दौरान Poonam Pandey आरती को एंजॉय करती हैं और जय श्री राम को लेकर आस्था दिखाती हैं। इतना ही नहीं महाकुंभ 2025 में पहुंची पूनम पांडे अपने ठुमके से समा बांधती दिखाई देती हैं।
Poonam Pandey Maha Kumbh 2025 में हर एक पल को करती दिखीं एंजॉय
पूनम पांडे अपनी हर तस्वीर में एंजॉय करती हुई दिखती है और महाकुंभ 2025 के दौरान वह गंगा में डुबकी लगाती भी नजर आती है। महाकाल प्रिंट टी-शर्ट और जींस में दुपट्टे को स्टाइल करते हुए देसी टच देने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वह नौका विहार भी करती हुई नजर आती है। हर तस्वीर में वह अलग-अलग झलक शेयर कर फैंस को लुभाती दिखीं। गंगा में डुबकी लगा रही Poonam Pandey ने फैंस को हर झलकियां दिखाती नजर आई है। इस दौरान वह खुद कहती हैं कि “सब पाप धुल गए मेरे।” वहीं वह इंटरनेट सेंसेशन वायरल बाबा से भी मिलती हुई नजर आती हैं।
Maha Kumbh 2025 में Poonam Pandey को देख क्या कह रहे लोग
पूनम पांडे की फोटोज को कुछ ही देर में 26000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मजाक उड़ाने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, “सुबह का भूला रात को वापस घर आए तो पूछना क्या।” एक ने लिखा पाप करने के बाद पाप धोना आज सच हो गया बोलो नम: पार्वती नमः हर हर महादेव।” वहीं एक यूजर ने कहा, “जितना भी पाप किया था सब धूल गया।”
गौरतलब है कि महाकुंभ स्नान के बाद Poonam Pandey सोशल मीडिया पर फिलहाल ट्रेंड में आ गई है और लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में भगदड़ मचने के बाद हर तरफ अफरातफरी मची हुई है और इसमें 30 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।