Home Viral खबर Premanand Ji Maharaj ने राजपाल यादव की तारीफ में बताया भारत के...

Premanand Ji Maharaj ने राजपाल यादव की तारीफ में बताया भारत के लिए खास भूमिका, वीडियो पर व्यूज देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

Premanand Ji Maharaj: आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे राजपाल यादव, मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जहां एक्टर ने आध्यात्मिक गुरु को हंसा-हंसाकर बेहाल कर दिया।आइए देखते हैं वीडियो जो वाकई काफी दिलचस्प है।

Premanand Ji Maharaj
Photo Credit- Google Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर कॉमेडी की बात करें तो राजपाल यादव स्क्रीन पर अपने अपीरियंस से ही लोगों की हंसी छुड़ा देते हैं। न सिर्फ फैंस बल्कि प्रेमानंद महाराज भी एक्टर के अंदाज को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सोशल मीडिया पर भजन मार्ग के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया जहां राजपाल यादव की प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात होती है। इस खास पल में कैसे मस्ती का तड़का लगाते हुए एक्टर नजर आए हैं यह देखकर आप भी ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। प्रेमानंद महाराज के शरण में पहुंचकर एक्टर ने खुद को मनसुखा बताया और अपने दिल की बात करते हुए नजर आए।

राजपाल यादव ने क्या कहा जिसपर निकली प्रेमानंद महाराज की हंसी

दरअसल राजपाल यादव से जब प्रेमानंद महाराज पूछते हैं कि आप कैसे हैं तो वह कहते हैं अब ठीक हो गया। वह कहते हैं बहुत कुछ बोलना चाहता था लेकिन अब कुछ आ ही नहीं रहा है। सोचे थे कि आपसे बहुत बात करेंगे। ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज और वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। राजपाल यादव कहते हैं एक मन में पागलपन है गलतफहमी लेकर बैठ गया हूं कि द्वापर हुआ है कृष्ण जी हुए हैं सब ग्वाले हुए हैं। मनसुखा मैं ही हूं। एक्टर कहते हैं मैं यह पागलपन रखना चाहता हूं।

Premanand Ji Maharaj ने क्या कहा राजपाल यादव को लेकर

इतना सुनते ही प्रेमानंद महाराज अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं। अपनी बात कहने के बाद राजपाल यादव भी ठहाके लगा लेते हैं। इसके बाद प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि “यह पागलपन अपने अंदर रखे रहो। पूरे भारत को हंसाने वाले आप ही हो।” एक्टर कहते हैं कि “मैं अपने आप को अंदर ही अंदर मनसुखा ही कहता हूं किसी को कोई कष्ट ना हो।”

प्रेमानंद जी महाराज के इस वीडियो पर मिले इतने व्यूज

इस दौरान प्रेमानंद महाराज के पूछने पर राजपाल यादव यह खुलासा करते हैं कि वह ‘सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे! तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम:।’ मंत्र का जाप करते हैं। वह कहते हैं आज हमारा जीवन धन्य हो गया आध्यात्मिक गुरु के शरण में जाने के बाद एक्टर ने उन्हें भी खूब हंसाया। वीडियो को 6 मिलियन के करीब लाइक्स मिले हैं। 59.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version