Home मनोरंजन Premanand Ji Maharaj हुए मंत्रमुग्ध, देखें कैसे भक्तजनों के बीच जुबिन नौटियाल...

Premanand Ji Maharaj हुए मंत्रमुग्ध, देखें कैसे भक्तजनों के बीच जुबिन नौटियाल ने मधुर आवाज से बांध दिया समा

Premanand Ji Maharaj: जुबिन नौटियाल ने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की और उन्हें श्री कृष्ण गोविंद भजन सुना कर उन्हें मंत्रमुग्ध किया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग बार-बार सुनकर प्यार लुटा रहे हैं।

Premanand Ji Maharaj
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज की शरण में न सिर्फ आम जनता बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी पहुंचते हैं। वहीं इस सबके बीच जुबिन नौटियाल को महाराज के दर पर देखा गया। प्रेमानंद जी महाराज के साथ जुबिन नौटियाल की मुलाकात का वीडियो भजन मार्ग के इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किया गया है जो अब वायरल हो रहा है। अपनी गायिकी से सबको मदहोश करने वाले जुबिन नौटियाल ने प्रेमानंद महाराज को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। आइए जानते हैं क्या है वीडियो में जिसने फैंस का दिल जीत लिया है और कैसे आध्यात्मिक गुरु के शरण में पहुंच कर सिंगर ने लाइमलाइट बटोर ली है। यहां देखें वीडियो।

जुबिन नौटियाल की आवाज सुन मंत्रमुग्ध हुए Premanand Ji Maharaj

भजन मार्ग ने जुबिन नौटियाल के प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “जुबिन नौटियाल ने गाया मनमोहन श्री कृष्ण भजन।” जहां वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से जुबिन नौटियाल प्रेमानंद जी महाराज के सामने श्री कृष्ण गोविंद भजन गाते हैं। इस दौरान प्रेमानंद महाराज आंख बंद कर इसका लुत्फ उठा रहे हैं। जुबिन नौटियाल की खूबसूरत आवाज को सुनकर वह भाव विभोर हो जाते हैं और ऐसे में आंख बंद कर इसमें खोए नजर आते हैं।

जुबिन और प्रेमानंद जी महाराज की मुलाकात के वीडियो ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे भक्तजन के सामने जुबिन नौटियाल ने समा बांध दिया और सभी इस गायिकी का लुत्फ उठाते हुए दिखे। निश्चित तौर पर सिंगर की आवाज दिल जीतने लायक है और यही वजह है कि फैंस उन्हें किस कदर चाहते हैं। प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचकर भी उन्होंने अपनी मधुर आवाज का जादू चला दिया। भजन मार्ग द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 1.6 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं तो वहीं 16.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।

जुबिन नौटियाल के साथ प्रेमानंद जी महाराज ने बातचीत की और इस दौरान आध्यात्मिक ज्ञान पर प्रकाश डाला गया। महाराज जी से आशीर्वाद लिया जहां उनकी गायिकी ने लोगों का दिल जीता है।

Exit mobile version