Pritish Nandy Death: 20 से ज्यादा फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले प्रीतीश नंदी नें 8 जनवरी 2025 को अपनी आखिरी सांस ली। 73 वर्ष की उम्र में प्रीतीश नंदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बुधवार को हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई। प्रीतीश नंदी के मौत की खबर ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल है। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने Pritish Nandy Death पर अपना दुख व्यतीत कर रहें है। प्रीतीश नंदी अपने निडर स्वभाव के कारण लोगो के बीच काफी मशहूर थे। यही कारण था कि उन्होने एक बार सलमान खान को भी खरीखोटी सुना दी थी। Pritish Nandy ने कुछ बिग बॉस कंटेस्टेंट का स्पोर्ट करते हुए Salman Khan को उनके लहज़े के लिए सुनाया था। आइए जानते है प्रीतीश नंदी के वो अनसुने किस्से जिसमे उन्होने Bigg Boss के कंटेस्टेंट को किया था सपोर्ट।
Pritish Nandy ने किया था इन Bigg Boss कंटेस्टेंट को सपोर्ट
जानकारी के लिए बता दे कि मशहूर फिल्म निर्माता, पूर्व राज्यसभा सांसद और मशहूर पत्रकार Pritish Nandy अब हमारे बीच नही रहे। प्रीतीश नंदी के मौत की खबर पर अनुपम खेर के अवाला कई दिग्गज कलाकारों ने संवेदना व्यक्त की है। बिहार के भागलपुर जिले में जन्मे Pritish Nandy सलमान खान के शो Bigg Boss के भी बड़े फैन थे। यही कारण था कि उन्होने रुबीना दिलैक और निकी तंबोली के सपोर्ट में सलमान खान के लहज़े पर भी सवाल खड़ा किया था। आइए जानते है कि आखिर वो कौन सी बात थी जिसके चलते प्रीतीश नंदी ने रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली का सपोर्ट करते हुए Salman Khan पर सवाल खड़ा कर दिया था।
Watch This Video
Pritish Nandy Death: Salman Khan को प्रीतीश नंदी ने क्यों सुनाई थी खरीखोटी?
दरअसल Pritish Nandy बिग बॉस के सीज़न 14 में हुए वीकेंड के वार पर हुई बातचीत पर सलमाम खान को खरी खोटी सुनाई थी। सलमान खान ने Bigg Boss में रुबीना दिलैक पर ओवरिएक्ट करने का आरोप लगाया था। राखी सावंत द्वारा अभिनव शुक्ला पर किए गए मज़ाक पर पत्नी रुबीना दिलैक ने आवाज़ उठाई थी। जिसके बाद वीकेंड के वार पर Salman Khan ने रुबीना दिलैक पर ओवर रिएक्शन का आरोप लगाया था। जिसके बाद रुबीना दिलैक के पति अभिनव ने कहा कि अगर इसे मनोरंजन कहते है तो उन्हे अभी इस शो से बाहर जाना है। इसके अलावा सलमान खान ने निक्की तंबोली को बदतमीज़ कहा था। सलमान खान के इसी लहज़े पर Pritish Nandy ने सवाल उठाया था। सवाल उठाते हुए प्रीतीश नंदी ने एक ट्वीट किया था।
बुधवार को आई खबर के बाद बॉलीवुड सहीत देश में शोक का माहौल है। Pritish Nandy द्वारा दिए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।