Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा अपने हर एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर लेती है और ऐसे में फादर्स डे के मौके पर उनका पोस्ट हर बार टॉक ऑफ़ द टाउन होता है। जहां वह अद्भुत पिता यानी अपने पति निक जोनस के लिए प्यार लुटाने में पीछे नहीं रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां अपने पति की तारीफ में उन्होंने Nick Jonas को बेस्ट ऑफ बेस्ट कहा। Malti यानी अपनी बेटी के साथ कई तस्वीरों की झलक दिखाकर Priyanka Chopra ने निक जोनस के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है। आइए जानते हैं क्या कहा देसी गर्ल ने।
प्रियंका चोपड़ा ने Nick Jonas पर की प्यार की बरसात
Priyanka Chopra ने कई झलकियां शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “वह हर दिन हमारे सपनों को साकार करता है। हमारे जीवन की रोशनी हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं गागा सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं।” इसके अलावा उन्होंने निक जोनस को टैग भी किया। जहां पहली तस्वीर में Nick Jonas प्रियंका चोपड़ा और मालती की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है तो दूसरी तस्वीर में निक और Malti एक साथ म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के साथ है। एक और तस्वीर में छोटी मालती को निक दुलारते हुए दिखाई दे रहे हैं तो चौथी फोटो ने लोगों का ध्यान खींचा है जहां प्रियंका और जोनस एक दूसरे के साथ कोजी पोज दे रहे हैं।
Priyanka Chopra की बेटी Malti का दिखा निक जोनस के लिए प्यार
इसके साथ में अंतिम फोटो में प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती एक पेपर पर हैप्पी फादर्स डे गागा लिखती हुई नजर आ रही है। ऐसे में इतना तो साफ है कि Nick Jonas को प्यार से Malti गागा कहती है। फोटोज को देखने के बाद लोग हैप्पी फैमिली कह रहे हैं और इस क्यूट तस्वीरों पर प्यार लुटाने में पीछे नहीं हैं। तस्वीरों को 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। फोटोज के कमेंट में एक से बढ़कर एक फैंस का जुनून देखने को मिल रहा है और लोग निक को हैप्पी फादर्स डे कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो निक जोनस अपने म्यूजिक को लेकर चर्चा में बने रहते हैं तो Priyanka Chopra बहुत जल्द सिटाडेल 2 में नजर आने वाली है।