Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को देती है। वहीं इस सबके बीच उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद लोग यह मान बैठे हैं कि हो ना हो प्रियंका द ग्रेट इंडियन कपिल शो की पहली मेहमान हो सकती हैं। वहीं उनकी मेहमाननवाजी करने के लिए पूरी तरह से कपिल शर्मा भी तैयार है। दोनों का इंटरेक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा में है लेकिन आइए जानते हैं आखिर क्यों प्रियंका चोपड़ा का यह पोस्ट चर्चा में आ गया है और क्या है पूरी खबर।
Priyanka Chopra ने कपिल शर्मा को भेजा ये खास पैगाम

दरअसल प्रियंका चोपड़ा मुंबई आ गई है और यहां आने से पहले उन्होंने फ्लाइट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि “कपिल शर्मा तुम्हें बेहतर तैयार रहने की जरूरत है।” द ग्रेट इंडियन कपिल शो हैशटैग का इस्तेमाल किया। इसे देखने के बाद कपिल शर्मा भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने लिखा, “मैं तैयार हूं प्रियंका चोपड़ा पहले ही अपनी बीवी को शॉपिंग के लिए भेज चुका हूं।”
क्या द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 की मेहमान होंगी प्रियंका चोपड़ा
कपिल शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया पर बातचीत से इतना तो साफ है कि प्रियंका चोपड़ा का मुंबई आना द ग्रेट इंडियन कपिल शो से जुड़ा हुआ है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या वाकई वाराणसी एक्ट्रेस द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 की पहली मेहमान होने वाली है। शो का पहला प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जो मजेदार है और उसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द एसएस राजामौली की महेश बाबू संग वाराणसी में नजर आने वाली है। वहीं दूसरी तरफ त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान सहित हीरा के साथ कपिल शर्मा किस किस को प्यार करूं 2 में दिखाई देंगे जो 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है।






