Home मनोरंजन Pushpa 2 Box office collection Day 51: आठवें हफ्ते की शुरुआत में...

Pushpa 2 Box office collection Day 51: आठवें हफ्ते की शुरुआत में ही Allu Arjun की फिल्म से कोसों दूर हैं Aamir Khan की Dangal! जाने क्या है कलेक्शन

Pushpa 2 Box office collection Day 51 में अल्लु अर्जून के स्टारडम के आगे फेल पीछड़ती दिखी Aamir Khan की दंगल। जाने पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 51 में क्या है Allu Arjun की फिल्म पुष्पा 2 का हाल। साथ ही जाने कैसे दे रही है आमिर खान के Dangal को मात।

Pushpa 2 Box office collection Day 51, Allu Arjun, Aamir Khan, Dangal

Pushpa 2 Box office collection Day 51: अल्लु अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 का खुमार लोगो के सिर चढ़ कर बैठा हुआ है। फिल्म रिलीज़ के 7 हफ्ते बीत गए है लेकिन फिल्म का क्रेज़ फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। आठवें हफ्ते की शुरुआत में ही फिल्म पुष्पा 2 Aamir Khan के दंगल को धूल चटाती नज़र आ रही है। फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 51 में बात अगर फिल्म की करे तो Allu Arjun की फिल्म आमिर खान के Dangal के आठवें हफ्ते की कमाई को पहले दिन ही टक्कर देती नज़र आ रही है। फिल्म पुष्पा 2 ने अपने आठवें हफ्ते की शुरुआत में आमिर की दंगल के आठवें हफ्ते की कमाई का लगभग आधा रकम कमा लिया है। आइए जानते है क्या है दोनो फिल्मो का हाल।

Image Credit- Sacnilk, Google

Pushpa 2 Box office collection Day 51 में फैन्स के सिर छाया पुष्पा राज

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 51 में बात अगर Allu Arjun की फिल्म की करें तो फिल्म रिलीज़ के आठवें हफ्ते की शुरुआत आज हो गई है। फिल्म पुष्पा 2 ने अपने आठवें हफ्ते के पहले दिन ही 0.16 करोड़ की कमाई की है। वही पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 51 में बात अगर Aamir Khan की फिल्म दंगल की करे तो फिल्म ने अपने आठवें हफ्ते में 0.43 करोड़ कमाए थे। Pushpa 2 Box office collection Day 51 में सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आमिर खान के Dangal को मात देती दिखाई दे रही है।

Image Credit- Sacnilk, Google

क्या Allu Arjun के स्टारडम के आगे फिके पड़े Aamir Khan?

जानकारी के लिए बता दे कि अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज़ हुए 51 दिन का समय बीत चुका है। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नज़र आ रही है। पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 51 में बात अगर फिल्म के रिकॉर्ड की करे तो फिल्म पुष्पा 2 ने आमिर खान के दंगल को मात दे दी है। बता दे कि अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने अब 1230 करोड़ रुपय की कमाई की है। वही Pushpa 2 Box office collection Day 51 बात अगर आमिर खान के दंगल की करे तो आमिर खान की फिल्म ने 11 हफ्तो की कमाई के बाद 2070 करोड़ रुएय जुटाए थे।

Exit mobile version