Monday, January 20, 2025
HomeमनोरंजनPushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 36: क्या 1215 करोड़...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 36: क्या 1215 करोड़ के बाद Allu Arjun की रफ्तार को कम कर पाएगी Ram Charan की Game Changer? Dangal संग घमासान में कौन बनेगा बाजीगर

Date:

Related stories

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 36: 8 साल पहले दंगल रिलीज हुई और अब अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल इसे जबरदस्त टक्कर देने के लिए तैयार है। दोनों ही फिल्मों के बीच तकरार पिछले लंबे समय से लगातार चर्चा में है। यह सच है कि Pushpa 2 The Rule से लोगों को काफी उम्मीद थी लेकिन किसी ने यह सोचा नहीं होगा कि कभी आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म Dangal को भी मात दे सकती है।

अब फासले लगातार कम होते जा रहे हैं और Allu Arjun अपना नाम इतिहास के तौर पर दर्ज करने वाले हैं। लेकिन अब राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर रिलीज के बाद क्या वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पुष्पा 2 बन जाएगी? इस सबसे परे आखिर पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 36 का क्या है हाल, आइए जानते हैं।

Dangal को पस्त करने चली Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 36 में जानिए Game Changer रिलीज के बाद Allu Arjun का हाल

पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 36 की बात करें तो Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक अब तक Allu Arjun की कमाई 2 करोड रुपए बताई जा रही है। 36वें दिन भी अपना जलवा बरकरार रखा है हालांकि ये आंकड़े सिर्फ शुरुआती है और इसमें थोड़ी बहुत फेर बदल देखने को मिल सकती है। 36 दिन के बाद भी हिंदी ऑडियंस के बीच Pushpa 2 अपनी धाकड़ पहुंच बरकरार रखने में कामयाब रही है। ऐसे में निश्चित तौर पर Aamir Khan की दंगल को पछाड़ मिल सकती है। अब आज यानी 37वें दिन की कमाई पर लोगों की नजर बनी रहेगी क्योंकि राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर रिलीज हुई है।

Ram Charan की Game Changer रिलीज के बीच Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 36 के बाद Allu Arjun की भारत में कमाई Dangal के लिए है मुसीबत

आमिर खान की दंगल ने 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी। वहीं जहां तक बात करें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की तो इसने भारत में करीब 1215 करोड रुपए की कमाई कर ली है। दुनिया भर में Pushpa 2 1900 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। चूंकि राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर रिलीज को लेकर भी लोगों में गजब बेताबी है तो ऐसे में आमिर खान का रिकॉर्ड धराशाई करने में Allu Arjun बस कदम भर दूर रह जाएंगे यह आने वाला समय बताएगा। हालांकि काफी हद तक संभव है कि राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फर्क देखने को मिले।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 36 और Ram Charan की Game Changer रिलीज से हटके Dangal की हुई थी 36वें दिन सिर्फ इतनी कमाई

राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर रिलीज से पहले जहां तक बात करें हर दिन Pushpa 2 The Rule की होने वाली कमाई की तो यह दंगल को टक्कर दे रही है। पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 36 से परे अगर दंगल की 36वें दिन की कमाई की बात करें तो इसने 0.28 करोड रुपए छापे थे। जहां सिर्फ हिंदी भाषा में ही कमाई हुई थी दंगल 11 हफ्ते तक कमाई कर सबसे ज्यादा नोट छापने वाली फिल्म बन गई। यहां तक पहुंचना प्रभास की बाहुबली के बस की भी बात नहीं रही। लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे अल्लू अर्जुन इस रिकार्ड को अपने नाम कर लेंगे। अगर ऐसा होता है तो यह वाकई भारतीय फिल्म जगत के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories