Wednesday, January 15, 2025
HomeमनोरंजनGame Changer: एडवांस बुकिंग खुलते ही Kiara Advani और Ram Charan पर...

Game Changer: एडवांस बुकिंग खुलते ही Kiara Advani और Ram Charan पर हुई पैसों की बारिश, ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच फैंस की बढ़ी बेकरारी

Date:

Related stories

Game Changer: क्या आप भी कर रहे हैं कियारा आडवाणी और रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का इंतजार! अगर हां तो एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इससे पहले कि सीट बुक हो जाए और आपको Game Changer फर्स्ट डेट फर्स्ट शो में देखने को ना मिले, इसके लिए टिकट की बुकिंग करनी पड़ेगी क्योंकि ताबड़तोड़ टिकट बेचे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी गेम चेंजर ट्रेंड में लगातार जारी है और यूजर्स के बीच एडवांस बुकिंग को लेकर लगातार क्रेज देखा जा रहा है। इस सबके बीच Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक आइए जानते हैं अब तक की एडवांस बुकिंग कितनी हुई है।

Ram Charan और Kiara Advani की Game Changer की टिकट बिक्री ने उड़ाया गर्दा

कियारा आडवाणी और रामचरण के फैंस निश्चित तौर पर सोशल मीडिया पर क्रेजी नजर आ रहे हैं और गेम चेंजर को पहले ही ब्लॉकबस्टर करार दे चुके हैं। अब Sacnilk के मुताबिक पूरे भारत में 12.7 करोड़ की टिकट बिक्री हो चुकी है। 10416 शो के लिए के लिए 452525 टिकट बेचे गए हैं। वहीं ब्लॉक सीट में 24 करोड़ की कमाई हुई है। यह निश्चित तौर पर Game Changer की सफलता की तरफ एक कदम है जो उनके फैंस ने दिखाने की कोशिश की है।

450 करोड़ के बजट में बनी Game Changer से Ram Charan और Kiara Advani चला पाएंगे जादू

करीब 450 करोड़ के बजट में तैयार की गई गेम चेंजर की तकरार बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म फतेह से होने वाली है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि क्या रामचरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी फैंस को ज्यादा लुभा पाती है। Game Changer ओपनिंग डे पर क्या कमाल दिखाती है यह तो शनिवार को ही पता चलेगा लेकिन शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर लोग क्रेजी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लगातार एडवांस बुकिंग के साथ गेम चेंजर ट्रेंड में है और लोग सोशल मीडिया पर राम चरण और कियारा आडवाणी पर प्यार लुटा रहे हैं। कई सिनेमाघरों में टिकट की बिक्री फूल हो चुकी है और सीट नहीं मिल रही है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के बीच लगातार हलचल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories