सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनचांटा मारने के चक्कर में Raghav Juyal को लोग समझ रहे आक्रामक,...

चांटा मारने के चक्कर में Raghav Juyal को लोग समझ रहे आक्रामक, फेक और रियल के बीच कन्फ्यूज Reddit यूजर्स बोले ‘Sakshi Malik कौन…’

Date:

Related stories

Raghav Juyal: राघव जुयाल अपनी डांस और कॉमेडी को लेकर चर्चा में होते हैं लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसने सनसनी मचा दी। जहां वह साक्षी मलिक पर हाथ उठाते हुए नजर आए हैं। बम डिग्गी डिग्गी फेम Sakshi Malik को थप्पड़ जड़ते हुए Raghav Juyal का Video देखकर लोग शॉक्ड रह गए लेकिन इसके पीछे की सच्चाई आपके दिमाग को हिला कर रख देगी। इसके बारे में खुद उन्होंने खुलासा किया है लेकिन यह सच है कि वायरल वीडियो में राघव जुयाल की हरकत ने एक नई बहस को जन्म दे दिया।

Video में राघव जुयाल और Sakshi Malik के कांड से हिला रेडिट यूजर

Raghav Juyal का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है और थप्पड़ कांड पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस Video ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं लेकिन इस पर रेडिट यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए। क्या वाकई राघव जुयाल ने साक्षी मलिक को थप्पड़ मारा। क्या यह सच है। इसके साथ ही कहा गयाहाल ही में यह वीडियो देख पता नहीं Sakshi Malik कौन है और राघव और साक्षी के बीच कैसी केमिस्ट्री है और क्या यह सच है। अगर हां तो उसने ऐसा क्यों किया।

साक्षी मलिक ने Raghav Juyal संग वाक्ये पर कहीं ये बात

Video में आप देख सकते हैं कि Sakshi Malik पहले राघव जुयाल के बाल खींचती है जिस पर राघव उन्हें थप्पड़ मारते हुए दिखाई देते हैं। वहीं बता दें कि साक्षी मलिक ने इस पर जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में इसे लेकर पूरी सच्चाई बताती दिखी। उन्होंने कहा कि “दोस्तों वह सिर्फ एक एक्टिंग प्रैक्टिस सेशन का एक सीन था किसी को भी ठेस पहुंचाने का कोई विचार नहीं था सिर्फ चार एक्टर एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। आशा है कि आप समझेंगे।” हालांकि रेडिट पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories