Raj Nidimoru: राज निदीमोरु के साथ रिलेशनशिप अफेयर्स को लेकर पिछले लंबे समय से सामंथा रुथ प्रभु सुर्खियों में रही है लेकिन इस सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों ने सोमवार की सुबह शादी कर ली है और अब शादीशुदा जोड़े के तौर पर इंडस्ट्री में नजर आएंगे। हिंदुस्तान टाइम्स सिटी की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है लेकिन इस सब के बीच आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है। क्या कृप्टिक पोस्ट के जरिए सामंथा रुथ प्रभु को राज निदीमोरु की एक्स वाइफ श्यामाली डे ने हताश कहा है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Raj Nidimoru संग सामंथा रुथ प्रभु ने रचाई शादी
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक राज निदीमोरु और सामंथा रुथ प्रभु की शादी हो चुकी है। उन्होंने इंटिमेट वेडिंग की है जहां पहले यह खबर सामने आई थी कि ईशा सेंटर कोयंबटूर में सामंथा के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। पिछले लंबे समय से दोनों के बीच रिलेशनशिप की हवाएं लगातार चर्चा में रही है लेकिन अभी शादी की तस्वीरों को देखने के लिए फैंस इंतजार में है।
क्या कहा राज निदीमोरु की एक्स वाइफ ने
एक तरफ शादी की अफवाहें उड़ी तो दूसरी तरफ राज निदीमोरु की एक्स वाइफ का कृप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “हताश लोग हताश करने वाले काम करते हैं।” इस पोस्ट के मायने क्या है यह तो वही जाने लेकिन लोग इसे राज निदीमोरु और सामंथा की शादी से जोड़ रहे हैं। हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब श्यामाली डे का कोई पोस्ट वायरल हुआ हो।
कौन है राज निदीमोरु
रिपोर्ट की माने तो राज निदीमोरु ने 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी लेकिन 2022 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया। वहीं द फैमिली मैन 2 और सिटाडेल हनी बनी जैसे प्रोजेक्ट में डायरेक्टर राज के साथ सामंथा काम की थी। रिपोर्ट की माने तो इसी दौरान उनके बीच की नजदीकियां बढ़ी। दोनों की अलग-अलग तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है जहां उन्हें साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया था।
