शुक्रवार, मई 30, 2025
होममनोरंजन'पहल करके देख लेना…' क्या Elvish Yadav विवाद को लेकर Prince Narula...

‘पहल करके देख लेना…’ क्या Elvish Yadav विवाद को लेकर Prince Narula को Rajat Dalal ने दी खुलेआम धमकी? जानिए क्या बोले ‘समीकरण किंग’

Date:

Related stories

Rajat Dalal: बीते दिन रोडीज xx से एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। दोनों के बीच इस बवाल को लेकर अब रजत दलाल का एक वीडियो चर्चा में है जिसमें समीकरण किंग बनते हुए दिखे। उसके अलावा उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर Prince Narula के लिए धमकी से कम नहीं है। आइए जानते हैं इस वीडियो मे Elvish Yadav को किस तरह से सपोर्ट करते हुए दिखे हैं और क्या बोले बिग बॉस 18 Rajat Dalal फेम जो चर्चा में है।

Rajat Dalal ने करवाई एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की सुलह

वीडियो शेयर करते हुए रजत दलाल ने प्रिंस नरूला और Elvish Yadav कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है और उन्होंने जो कहा वह निश्चित तौर पर समीकरण किंग के भाईचारा को दिखाने के लिए काफी है। इस वीडियो में वह कहते हैं कि “मैं कोशिश में होता हूं कि सभी कंट्रोवर्सी से दूर रहूं पर मजबूरन मुझे वापस से बोलना पड़ रहा है बोलना भी इसलिए पड़ रहा है क्योंकि वह मैं ही था जिसने दोनों के बीच सुलहनामा करवाया था। अभी जो एक फेक नेगेटिव सेट किया जा रहा है कि हम तुम्हारे एरिया में आ गए हैं तुम्हें दबा के चलेंगे।

हमने कभी आपको गुड़गांव नहीं बुलाया आपने अपने दोस्त के होटल पर हमको बुलाया लोकेशन हमारे पास पहुंचा वहां जितने भी लोग मौजूद थे उसमें से कुछ मेरे जान पहचान के हैं और कुछ मेरे भाई हैं। वो आए आपकी तरफ से थे।”

रजत दलाल ने Elvish Yadav मामले में क्या प्रिंस नरुला को चेताया

Rajat Dalal आगे कहते हैं कि आप जो इतना बोल रहे हो ना मैं ये कर दूंगा एक बंद कमरे में हम सिर्फ दो जने थे मैं और एल्विश और आपकी तरफ से 15 -16 लोग थे। अगर हम वहां भी बोल रहे हैं कोई उंगली तो लगाओ तो यह चीज मत बोलो अगर करना होता तो आप वहां कर लेते। आपने वहां पर एक प्यारी सी वीडियो बना ली है। सब खत्म हो गया अब मौका अलग देखकर आप उसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे है। देखो मैंने चोट खा रखी है प्रशासन की एल्विश ने भी खा रखी है आपने अब तक खाई नहीं है तो आपको लग रहा है कि कुछ होता नहीं है।

देखो भाई आपका भी एक परिवार है और हमारा भी उन पर ध्यान दो। बेवजह इन सब चीजों में पड़ने में। हम यह नहीं कह रहे हैं कि हमने आपको दबाया पर अगर म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग के साथ अगर कोई भी चीज खत्म हुई है तो उसे वैसे ही रहने दो।

रजत दलाल ने की लड़ाई खत्म करने की बात

प्रिंस नरुला से रजत दलाल ने आगे कहा, “इन चीजों को आगे मत बढ़ाओ और अगर आपको फिर भी अलग ही इच्छा हो तो पहल तो हम करेंगे नहीं आप पहल करके देख लेना मेरे पार्ट पर दूसरी वीडियो नहीं आएगी पर होना होगा जो हो जाएगा। तो बड़ी मेहरबानी होगी कि आप भी शांति पर ध्यान दो और हमें भी देने दो क्योंकि ऊपर वाले की रहम से आजकल समय ऐसा चल रहा है कि हम बहुत बिजी चल रहे हैं।”

कंट्रोवर्सी पर रजत दलाल के फैंस क्या बोल रहे

रजत दलाल का Prince Narula को लेकर इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा रजत दलाल नहीं हाई कोर्ट तो एक ने कहा भाई आप बहुत अच्छे हो। एक ने कहा भाई रजत जब यह बात बोल रहा है तो मान जाओ कुछ नहीं रखा है इन सब में। एक यूजर ने कहा इन लोगों का एक अलग ही दुनिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट कर रहे हैं।


Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories