Rajat Dalal: बैटलग्राउंड में रजत दलाल के साथ Abhishek Malhan शो के मेंटोर के तौर पर हमेशा ही सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस उन्हें एक साथ किस कदर पसंद करते हैं इसमें कोई शक नहीं है। वहीं हर वीडियो को देखने के बाद लोग काफी एंटरटेन भी होते हैं। इस सबके बीच इस वीडियो को शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर ने Battleground एपिसोड से एक झलक दिखाई जो निश्चित तौर पर बिग बॉस के चाहने वालों के लिए काफी खास है। जहां Rajat Dalal अभिषेक मल्हान को रोस्ट करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद रुबीना दिलैक भी हंसने के लिए मजबूर हो जाती है।
Battleground में Abhishek Malhan ने की गर्ल टीम की तरफदारी
सुपर मेंटोर शिखर धवन की गैर मौजूदगी में Rubina Dilaik अभिषेक मल्हान और रजत दलाल का यह मस्ती भरा वीडियो चर्चा में है जिसे शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर ने कैप्शन में लिखा, “दिल्ली डोमिनेटर टास्क काम करते हैं और गुस्सा ज्यादा।” वीडियो में रुबीना दिलैक कहती है अभिषेक उसकी गलती की सजा मिली लेकिन किसी को ज्यादा छेड़ने की क्या जरूरत थी। इस पर Abhishek Malhan हंसते हुए कहते हैं, “मैं एक ही चीज कहना चाहूंगा मेरे को अपनी टीम की लड़की पर विश्वास है। शो छोड़कर तो नहीं जाती। इसके बाद वह ओय लौंडे कहकर चिल्लाते हुए वहां से चले जाते हैं।
Rajat Dalal ने बैटलग्राउंड मेंटोर Rubina Dilaik संग लिए फुकरा इंसान के मजे
Battleground में अभिषेक मल्हान के जाते हैं रजत दलाल रुबीना दिलैक से कहते हैं, “आखिरी हफ्ते फुकरा खुद टास्क करता दिखेगा।” Rubina Dilaik हंसने लगती है और कहती है बोलेगा चुप बैठो और वह ठहाके लगाती हुई दिखती है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। गौरतलब है कि बीते दिन नीरज गोयत और Rajat Dalal की काफी चर्चा में रही थी तो वहीं दूसरी तरफ रुबीना दिलैक के साथ रजत दलाल की मस्ती और उनकी बॉन्डिंग को भी लोग काफी पसंद करते हैं।
एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला बैटलग्राउंड लगातार सुर्खियों में जहां पहले असीम रियाज इस पर बाइस्ड शो होने का आरोप लगाया और इस शो को छोड़ने की खबर सामने आई।