Rajinikanth: रजनीकांत का नाम हिट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जो अपनी एक्टिंग से फैंस के दिल को बाग बाग कर देते हैं। यही वजह है कि सिनेमाघरों है जब उनकी फिल्में रिलीज होती है तो वह बड़ा कमाल दिखाती है। ऐसी ही फिल्म 1999 में रिलीज हुई पदयप्पा थी लेकिन क्या आपको पता है कि पदयप्पा में नीलांबरी के किरदार के लिए रजनीकांत की ख्वाहिश अलग थी। दरअसल वह इस फिल्म में ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन सकी। हालांकि इस सबके बीच अब सीक्वल को लेकर साउथ सुपरस्टार ने बात की है। आइए जानते हैं क्या है डिटेल्स।
Rajinikanth की पदयप्पा में ऐश्वर्या राय ने नहीं ली दिलचस्पी
पदयप्पा फिल्म को लेकर फैंस के बीच इस कदर जुनून है कि 12 दिसंबर यानी रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर यह एक बार फिर से रिलीज हो रही है। वहीं इस सबके बीच खुद रजनीकांत ने इस बात का खुलासा किया कि नीलांबरी के रोल के लिए ऐश्वर्या राय उन्हें पसंद थी। एक्टर ने कहा, “हम चाहते थे और हमने काफी मुश्किल से उनसे बात भी की थी। हमने उनसे कहा था कि अगर उन्होंने फिल्म के लिए हां किया तो हम दो-तीन साल इंतजार भी कर लेते क्योंकि यह किरदार ही ऐसा था। उस रोल का क्लिक होना जरूरी था लेकिन फिर हमें पता चला कि वह इसमें दिलचस्पी नहीं ली है।”
ऐश्वर्या राय को क्यों कास्ट करना चाहते थे रजनीकांत
इतना ही नहीं रजनीकांत ने यह भी बताया था कि श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और कई नाम पर भी विचार किया गया लेकिन हम नीलांबरी के किरदार के लिए उस एक्ट्रेस की आंखों में वह पावर और चमक देख रहे थे। हम उस कैरेक्टर में घमंड देखना चाहते थे और इसलिए ऐश्वर्या राय उसमें सेट कर रही थी लेकिन रविकुमार ने फिर राम्य कृष्णन को चुना था। रजनीकांत इस किरदार में ऐश्वर्या राय को देखने की ख्वाहिश अधूरी रह गई।
क्या पदयप्पा के सिक्वल में दिखेंगी ऐश्वर्या राय
रजनीकांत ने बताया कि ‘पदयप्पा’ के सिक्वल को भी लोग देख पाएंगे और इसका टाइटल ‘नीलांबरी: पदयप्पा 2’ होने वाला है। हालांकि अब फैंस इस बात को लेकर एक्साइटेड है कि क्या 26 साल पहले जिस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय नहीं मानी थी क्या इसके सिक्वल में नजर आएंगी। हालांकि यह तो सिर्फ देखने वाली बात होगी लेकिन साइंस की चर्चाएं गर्म हो गई है। वहीं दूसरी तरफ बात करें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की तो दोनों को एक साथ एंथिरन में देखा गया था।
कब रिलीज हो रही है रजनीकांत की पदयप्पा
के.एस. रविकुमार की पदयप्पा में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, सौंदर्या और शिवाजी गणेशन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। तमिल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म बन गई जो एक बार फिर से रजनीकांत के जन्मदिन थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
