Home मनोरंजन Thalaivar 173 से सुंदर सी ने किया किनारा तो फैंस हुए शॉक्ड,...

Thalaivar 173 से सुंदर सी ने किया किनारा तो फैंस हुए शॉक्ड, रजनीकांत और कमल हासन के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगा ग्रहण

Thalaivar 173: थलाइवर 173 से निर्देशक के तौर पर सुंदर सी ने किनारा कर लिया और ऐसे में सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने एक नोट शेयर किया जो चर्चा में है। आइए जानते हैं रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म से क्यों किनारा कर गए डायरेक्टर

Thalaivar 173
Photo Credit- Google Thalaivar 173

Thalaivar 173: रजनीकांत की जिस फिल्म को लेकर बीते दिन लोग क्रेजी दिखे जहां कमल हासन के साथ वह थलाइवर 173 के लिए हाथ मिलाते हुए दिखे। इस सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कहा जा रहा है एक निर्देशक के तौर पर सुंदर सी ने इससे दूरी बना ली है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को दी है। सुंदर सी का इस तरह किनारा कर लेना वह भी फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद लोगों को हजम नहीं आ रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने निश्चित तौर पर थलाइवर 173 फैंस को हैरान कर दिया है।

क्यों Thalaivar 173 से सुंदर सी ने बनाई दूरी

थलाइवर 173 को लेकर ऑफीशियली इस बात की जानकारी रजनीकांत और कमल हासन की तरफ से दी गई थी कुछ ही दिनों के बाद इस तरह निर्देशक का पीछे हट जाना निश्चित तौर पर फैंस को चौंका रहा है। अप्रत्याशित और अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल के तहत बनने वाली थलाइवर 173 के निर्देशन से हटाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए ड्रीम प्रोजेक्ट था लेकिन वह साथ काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कमल हासन और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं था।

सुंदर सी ने थलाइवर 173 को लेकर किया भावुक पोस्ट

सुंदर सी ने थलाइवर 173 से किनारा करते हुए यह भी कहा है कि दोनों सुपरस्टार से बहुत कुछ सीखने के लिए मिला। उन्होंने कहा, “जिंदगी में ऐसे पल आते हैं जब हमें अपने लिए तय दिए गए रास्ते पर चलना ही पड़ता है। भले ही वह हमारे सपनों से अलग क्यों ना हो। इन दोनों महान हस्तियों के साथ मेरा जुड़ाव बहुत पुराना है और मैं हमेशा बहुत सम्मान करुंगा। पिछले कुछ दिनों में हमने जो खास पल बिताए हैं उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। उन्होंने मुझे बहुत सबक सिखाए हैं और आगे बढ़ते हुए मैं उनकी प्रेरणा और ज्ञान का लाभ उठाता रहूंगा।”

रजनीकांत और कमल हसन की फिल्म थलाइवर 173 का क्या होगा

सुंदर सी ने थलाइवर 173 से किनारा करते हुए यह भी कहा कि मैं दूर जा रहा हूं लेकिन इस महान कृति में मुझे चुनने के लिए मैं उन दोनों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। जिन लोगों को भी इस खबर ने निराश किया है और इसका इंतजार कर रहे थे उनसे मैं माफी मांगता हूं। सुंदर सी रजनीकांत और कमल हासन की थलाइवर 173 पहले पोंगल 2027 पर सिनेमाघर में रिलीज होने की घोषणा की गई थी लेकिन अब निर्देशक का पीछे हटना इसे दिलचस्प मोड़ देता है।

Exit mobile version