Home मनोरंजन Rakhi Sawant ने फराह खान को बताया ‘गॉड मदर’ तो इन 2...

Rakhi Sawant ने फराह खान को बताया ‘गॉड मदर’ तो इन 2 एक्टर को कहा ‘सर्वोसर्वा’, भावुक होकर बोली ‘कोई वारिस नहीं है मेरा’

Rakhi Sawant: राखी सावंत एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में है जहां वह फराह खान से लेकर सलमान खान और शाहरुख खान तक को लेकर बात करती दिखी। इसके साथ ही वह भावुक नजर आई है। आइए जानते हैं।

Rakhi Sawant
Photo Credit- Google Rakhi Sawant

Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत की बात करें तो अक्सर वह अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में होती है। यह बात सच है कि उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके वह अपनी बात बेधड़क होकर रखने में कभी भी पीछे नहीं होती है। वहीं इस सबके बीच एक के बाद एक इंटरव्यू को लेकर फिलहाल राखी सावंत सुर्खियों में बनी हुई है। फराह खान को उन्होंने गॉड मदर कहा तो 2 सितारों को राखी ने गॉडफादर बताकर अपना सर्वोसर्वा कह दिया है। इतना ही नहीं भावुक होते हुए खुद को लावारिस भी कहा है।

फराह खान की तारीफ तो सलमान खान और शाहरुख खान को Rakhi Sawant ने बताया सर्वोसर्वा

Credit- @HindiRush

हिंदी रश के साथ इंटरव्यू में बातचीत के दौरान वह फराह खान की तारीफ करती हुई नजर आई और कहा , “फराह खान मेरी शुगर मम्मी है। गॉड मदर है वो शाहरुख और सलमान गॉड फादर है। कोई नहीं है मेरा मैं लावारिस हूं कोई वारिस नहीं है। फराह खान ने तो मुझे दिवाली में इस बार टीवी, वाशिंग मशीन इतना गिफ्ट दिया है बर्तन कुकर पानी लगाने का, घर बना कर दे रही है। 3 साल के बाद मैं घर आई। घर मेरा पूरा कबाड़ा हो गया था। कीड़े पड़ गए। जानवर घुस गए। बिल्ली, कुत्ते सब अंदर घुस गए क्योंकि मैं इधर आ नहीं पा रही थी बारिश में सब खत्म हो गया है मेहरबानी है उनकी।”

सलमान खान की वजह से दुबई में रह पाती है राखी सावंत

फराह खान की तारीफ करती हुई राखी सावंत उन्हें गॉड मदर बता देती है और यह सच है कि बीते कुछ समय से अपनी इंटरव्यू को लेकर लगातार वह सुर्खियों में बनी हुई है। राखी सावंत सलमान खान और शाहरुख खान की तारीफ करने में कभी पीछे नहीं रही है। अक्सर सलमान के द्वारा किए गए मदद को लेकर वह खुद बात करती हुई नजर आती है। जहां उन्होंने बीते दिन यह भी कहा था कि सलमान खान की वजह से वह दुबई में रह पाई है और उन्होंने उनकी काफी मदद की है।

पहले राखी सावंत रितेश के साथ अपनी गुपचुप शादी तो बाद में तलाक और उसके बाद आदिल खान दुर्रानी के साथ निकाह को लेकर काफी सुर्खियों में रही है। हालांकि अब उनके रास्ते अलग हो चुके हैं लेकिन विवादों में राखी बनी रहती है।

Exit mobile version