Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और ऐसे में वे इस दिन वो हर चीज करना चाहते हैं जो उनके बॉन्ड को और भी खास बनाए।अगर आप भी इस साल फुल ऑन फिल्मी अंदाज Rakhi मनाना चाहते हैं तो बॉलीवुड से प्रेरित हो सकते हैं। जहां पलक तिवारी से लेकर सारा अली खान तक Raksha Bandhan सेलिब्रेट करने की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई जो आज भी वायरल होती है। आइए देखते हैं एक बार फिर से उन तस्वीरों को जिसने लोगों का दिल जीता है और आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
Palak Tiwari स्टाइल में मनाए Raksha Bandhan 2025

पलक तिवारी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जहां वह अपनी भाई को कुर्सी पर बिठाकर हाथ में प्लेट लिए Rakhi मनाती हुई दिखी थी। अनारकली सूट पहनकर पलक तिवारी अपने भाई के साथ पोज़ देती दिखी जहां राखी भी बांधती है और टीका लगाती नजर आती है। खास बात यह है कि वह इस दौरान पलक फर्श पर होती है।
Sara Ali Khan स्टाइल Rakhi

सारा अली खान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जहां वह पीले सूट में नजर आई थी। वह सैफ अली खान के घर राखी सेलिब्रेट करने के लिए पहुंची थी जहां उन्होंने न सिर्फ इब्राहिम अली खान को Rakhi बांधा बल्कि जेह और तैमूर के साथ भी एंजॉय करती हुई दिखी थी।
Kriti Sanon स्टाइल में सेलिब्रेट करें रक्षाबंधन 2025

क्या हुआ अगर आपके पास भाई नहीं है आपकी बहन किसी भाई से कम है क्या। यह हम नहीं बल्कि कृति सेनन और नूपुर चैनल का रिश्ता कहता है। जहां दोनों बहने एक दूसरे को राखी बांधती है और इसकी झलक हर बार सोशल मीडिया पर चर्चा में होती है। इस तस्वीर में कृति सेनन अपनी बहन को खास आशीर्वाद देती हुई नजर आई और दोनों के हाथ में राखी है।
Salman Khan का राखी सेलिब्रेशन

सलमान खान इतने बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन अपने परिवार के लिए वह कुछ भी करते हैं। ऐसे में आप भी सलमान खान स्टाइल में Rakhi सेलिब्रेट कर सकते हैं जहां उनसे आप यह पोज सीख सकते हैं। अर्पिता खान सलमान खान को राखी बांध रही है। दोनों की नजरे झुकी हुई है लेकिन राखी की झलक साफ दिखाई दे रही है।
Shanaya Kapoor से Raksha Bandhan 2025 के लिए इंस्पिरेशन

हाल ही में आंखों की गुस्ताखियां फिल्म में नजर आने वाली शनाया कपूर की फिल्म भले ही ना चली हो लेकिन आप उनसे राखी सेलिब्रेशन का इंस्पिरेशन ले सकते हैं। वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद उनसे गले मिलते हुए पोज देती नजर आती है। यह फोटो वाकई काफी क्यूट है और रक्षाबंधन 2025 को स्पेशल बना सकता है।