Ramayana Trailer: भारत की महाकाव्य रामायण पर न जाने कितनी सीरियल और फिल्में बन चुकी हैं लेकिन रणबीर कपूर की रामायण बहुत जल्द दो पार्ट्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि इस सब के बीच एक AI जेनरेटेड Ramayana Trailer को जारी किया गया जिसके साथ ही मेकर्स ने यह भी कहा है कि इसका Ranbir Kapoor की फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स Kriti Sanon और प्रभास की आदिपुरुष की खेलने उड़ाने में पीछे नहीं रहे। आइए जानते हैं आखिर क्या है रामायण ट्रेलर में खास जिसे फैंस Adipurush से बेहतर बता रहे हैं।
क्या रणबीर कपूर से है इस Ramayana Trailer का कनेक्शन
AI जेनरेटेड रामायण ट्रेलर 4 दिन पहले जारी किया गया जिस पर 55000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसके साथ ही मेकर्स ने कहा रामायण यह हमारी अपनी मूल रामायण सीरीज है। मूल महाकाव्य पर आधारित सिनेमाई दृश्य से भरपूर और शुद्ध हिंदी में कही गई राम, सीता, लक्ष्मण और रावण की यात्रा यहीं से शुरू होती है। जहां दुनिया रणबीर की रामायण पर चर्चा कर रही है वही हम आपके लिए एक अनोखा, अनूठा अनुभव लेकर आए हैं जो अपने आप में अद्भुत है। अगर आप हिंदी में रामायण पौराणिक सीरीज के ट्रेलर या 2025 में आने वाले नए भारतीय महाकाव्य की तलाश में हैं तो यह आपके लिए सही है। हमारी रामायण जल्द आ रही है।
रामायण ट्रेलर देख लोग उड़ा रहे आदिपुरुष की खिल्ली
बता दे की इस AI जेनरेटेड Ramayana Trailer के बाद एपिसोड भी जारी कर दिए गए हैं जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। तरण आदर्श ने x चैनल पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि रामायण के फर्स्ट एपिसोड को जारी कर दिया गया है जिसे AI टूल्स का उपयोग करके बनाया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद एक यूजर ने कहा Adipurush से बेहतर तो लोग विजुअल्स और AI की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा अब AI बॉलीवुड को टेकओवर कर लेगा। बाकी यूजर्स भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं जब 1600 करोड़ के बजट में तैयार हुई Ranbir Kapoor की रामायण चर्चा में है।