Ranveer Allahbadia: इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंचकर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट के पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उनका बेबाकपन उन पर भारी पड़ा और उन्हें चौतरफा बवाल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकारी नोटिस मिलने के बाद India’s Got Latent के उस एपिसोड को यूट्यूब से फिलहाल हटा दिया गया है। इस सब के बीच उर्फी जावेद जो अपने दोस्त समय रैना का खास सपोर्ट करती हुई दिखी है। सोशल मीडिया के जरिए उन लोगों को फटकार लगाती दिखी जो समय और Ranveer Allahbadia के खिलाफ जेल की मांग कर रहे हैं।
रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में Samay Raina को लेकर Urfi Javed ने कहीं ये बात

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप्शन में लिखा, “आपको कुछ लोग पसंद नहीं हैं, आपको उनकी कही या की गई बातें पसंद नहीं हैं, लेकिन आप उनके लिए जेल जाने की मांग कर रहे हैं, क्या आप सीरियस हैं, मुझे नहीं पता, समय एक मित्र है, मैं उसको साथ देती हूं, लेकिन यदि पैनल के अन्य लोगों ने जो कहा वह अप्रिय था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे जेल जाने के लायक हैं।”
Ranveer Allahbadia एपिसोड को लेकर Samay Raina के इंडियाज गोट लेटेंट को NHRC से नोटिस
बता दे कि रणवीर और समय रैना के India’s Got Latent के विवादित एपिसोड को यूट्यूब से फिलहाल हटा दिया गया है। NHRC की तरफ से यूट्यूब से इस वीडियो को हटाने का निर्देश देते हुए इसे समाज के लिए आपत्तिजनक बताया गया। वहीं बता दें कि Ranveer Allahbadia ने एक कंटेस्टेंट से यह सवाल किया था कि आप अपने माता-पिता को पूरी उम्र सेक्स करने देखना चाहते हैं या फिर उनके साथ एक बार हिस्सा लेना चाहेंगे।इस तरह के विवादित बयान को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गोट लेटेंट को लेकर माफी की मांग
हालांकि बढ़ रहे विवाद और FIR के बाद Ranveer Allahbadia ने सामने आकर माफी की मांग की। उन्होंने भी वीडियो के जरिए मेकर्स से इस एपिसोड के विवादित क्लिप को हटाने की गुजारिश की थी लेकिन अब यूट्यूब पर इस वीडियो को आप नहीं देख सकेंगे।