Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'पूरा समाज शर्मिंदा है…' Ranveer Allahbadia की पॉपुलैरिटी SC में नहीं आ...

‘पूरा समाज शर्मिंदा है…’ Ranveer Allahbadia की पॉपुलैरिटी SC में नहीं आ पाई काम, पॉडकास्ट कैंसल करने वाले B Praak ने लिया यू टर्न!

Date:

Related stories

Ranveer Allahbadia: कल तक अपने पॉडकास्ट से हर बार ट्रेंड में रहने वाले रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंचकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद इस तरह विवादों में घिर जाएंगे। माता-पिता और सेक्स को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर चौतरफा उन्हें घेरा जा रहा है। इस सबके बीच Supreme Court ने भी इंडियाज गॉट लेटेंट में की गई टिप्पणी पर Ranveer Allahbadia को फटकार लगाती हुई नजर आई है। बीयरबाइसेप्स की पापुलैरिटी यहां काम नहीं आ सकी। सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि उनके इस बयान से पूरा समाज शर्मिंदा है। वहीं इस सबके बीच पापुलर सिंगर बी प्राक का बयान भी चर्चा में है जिन्होंने कभी रणवीर के साथ पॉडकास्ट को कैंसिल कर दिया था।

India’s Got Latent केस में B Praak से हटके Ranveer Allahbadia को Supreme Court से लगी फटकार

बी प्राक से हटके रणवीर इलाहाबादिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को भी समाज के मानदंडों के साथ खिलवाड़ करने या फिर कुछ बोलने का लाइसेंस नहीं दिया गया है। क्या आपको गंदी मानसिकता को दिखाने के लिए कुछ भी कहने का लाइसेंस मिला है। आपको अपना बचाव करने के लिए गुवाहाटी क्यों नहीं जाना।” इतना ही नहीं Supreme Court ने इस बारे में Ranveer Allahbadia को फटकार लगाते हुए कहा, “जो शो में बोला गया है वह आपकी विकृत मानसिकता को दिखाता है और हर माता-पिता, बहन, मां के साथ-साथ पूरा समाज शर्मिंदा है।”

क्यों Supreme Court का रुख किए रणवीर इलाहाबादिया

दरअसल Ranveer Allahbadia सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं जहां उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज की गई सभी FIR को एक साथ जोड़ने की मांग की। दरअसल इंडियाज गोट लेटेंट में दिए गए बयान को लेकर मुंबई, गुवाहाटी और जयपुर में अलग-अलग FIR दर्ज है। अब ऐसे में रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाई गई है।

Supreme Court में Ranveer Allahbadia को फटकार के बीच B Praak क्या बोले

बात करें पापुलर सिंगर बी प्राक की तो उन्होंने रणवीर इलाहाबादियाके इस बयान के बात उनके साथ पॉडकास्ट को कैंसिल कर दिया था। अब वह यू टर्न लेते हुए नजर आए और माफ करने की अपील करते दिखे। उन्होंने कहा कि “यह उनका पर्सनल सोच था कि उन्होंने पॉडकास्ट को कैंसिल किया लेकिन अब इसे ना खिंचा जाए। अगर कोई व्यक्ति दिल से माफी मांगता है तो उसे माफ कर देना चाहिए। यह सच है कि उनके द्वारा टिप्पणी पूरी दुनिया में गलत बताया जा रहा है।”

ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे Ranveer Allahbadia मामला सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद क्या मोड़ लेती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories