Home मनोरंजन Ranveer Allahbadia: ‘बस करो यार…’ असम पुलिस के पूछताछ के बीच हेटर्स...

Ranveer Allahbadia: ‘बस करो यार…’ असम पुलिस के पूछताछ के बीच हेटर्स पर भड़की Poonam Pandey, Puneet Superstar ने भी किया बड़ा खुलासा

Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर पूनम पांडे और पुनीत सुपरस्टार जैसे चेहरे सपोर्ट में खड़े हुए हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या कहा है उन्होंने जो है चर्चा में।

Ranveer Allahbadia
Photo Credit- Google Ranveer Allahbadia

Ranveer Allahbadia: इंडियाज गोट लेटेंट में माता-पिता को लेकर कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने के बाद से रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस सबके बीच असम पुलिस मुंबई पहुंच चुकी है जहां कहा जा रहा है कि Ranveer Allahbadia से पूछताछ की जाएगी। हालांकि इस सबके बीच सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग यूट्यूबर को लताड़ लगा रहे हैं तो कुछ उनके सपोर्ट में भी खड़े हैं। निश्चित तौर पर सपोर्ट में आए पॉपुलर चेहरों की बात करें तो उसमें पूनम पांडे और सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार भी शामिल है।

Ranveer Allahbadia को लेकर Poonam Pandey बात बनाने वालों पर भड़की

इंडियाज गोट लेटेंट मामले में पूनम पांडे ने बीते दिन x प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में लिखा, “रणवीर इलाहाबादिया बियर बाइसेप्स के बारे में बहुत कुछ पढ़ रही हूं बस करो यार गलती हो गई। उस बच्चे की जान लोगे, माफ कर दो यार।”

Ranveer Allahbadia को लेकर Puneet Superstar ने कहीं ये बात

इसके अलावा पुनीत सुपरस्टार भी रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने कहा कि Ranveer Allahbadia बुरा इंसान नहीं है। यही वह बंदा है जो सोशल मीडिया से पैसे कमाकर हर महीने 25000 भूखे बच्चों को खाना खिला है। तुम लोग उसे ट्रोल कर रहे हो जरा सा उसने कॉमेडी में एक स्क्रिप्ट स्पीच में उसने थोड़ा सा गलत बोल दिया। तुम उनके बारे में सोचो जो पूरे दिन सोशल मीडिया में मां बहन की गाली दे रहे हैं। बहन भाई से शादी कर रही है भाई बहन से शादी कर रहा है। उनको कोई कुछ नहीं बोल रहा। अच्छा खासा पढ़े लिखे घर का लड़का है। यही वह बंदा है जो 25000 बच्चों को परसों खाना खिलाने वाला है मुंबई में। भाई डिप्रेशन में जाता जा रहा है।”

India’s Got Latent में Ranveer Allahbadia का बेबाकपन पड़ गया भारी

इतना ही नहीं रणवीर इलाहाबादिया मामले में सोशल मीडिया पर यूजर्स ही नहीं कई सेलेबस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे हैं। दूसरी तरफ इस मामले में यूट्यूब पर की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही है। फिलहाल असम पुलिस मुंबई पहुंच चुकी हैं। इंडियाज गोट लेटेंट मामले की जांच करने के लिए गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने युटयुबर्स और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर , समय रैना और अन्य के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील डिस्कशन के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

Exit mobile version