Tuesday, April 29, 2025
Homeमनोरंजनवेलकम बैक रॉकस्टार! पूर्ण विराम के बाद नई कहानी लेकर लौटे Ranveer...

वेलकम बैक रॉकस्टार! पूर्ण विराम के बाद नई कहानी लेकर लौटे Ranveer Allahbadia, IGL विवाद को लेकर बयां किया दर्द

Date:

Related stories

Ranveer Allahbadia: इंडियाज गोट लेटेंट यानी आईजीएल विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया लंबे समय से सोशल मीडिया से गायब थे। इस तक के बीच पहले उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की और उसके बाद एक वीडियो शेयर कर मुश्किल फेज में सपोर्टर के साथ को लेकर धन्यवाद देते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने लिए मिली नफरत के बारे में भी खुलासा किया। Ranveer Allahbadia ने जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने और शो को लेकर बात करते हुए दिखे।

रणवीर इलाहाबादिया फैंस ही नहीं इन लोगों को भी वापसी पर करते दिखे याद

Ranveer Allahbadia इस वीडियो में यह कहते हुए नजर आते हैं कि सभी सपोर्टर को थैंक यू आपके पॉजिटिव मैसेज ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत ज्यादा हेल्प किया। यह फेज बहुत मुश्किल था। इस तरह से वायलेंट धमकी, नफरत इतना कुछ देखा लेकिन इस सब के बीच आपके डीएम ने हमें बहुत सपोर्ट किया। जितने टीआरएस के मेंबर्स, एक्टर्स, क्रिकेटर्स, बिजनेस प्रोफेशनल्स उन सभी को धन्यवाद। लो मोमेंट पर आपको पता चलता है आपके रास्ते में सिर्फ सफलता आपके हाथ नहीं चलती आपको फैलियर का सामना करना पड़ेगा।

नई कहानी लिखने के साथ फैंस से Ranveer Allahbadia ने फैंस से किया ये वादा

इसके बाद रणवीर इलाहाबादिया कहते हैं, “लोग मुझे बेटा मानते हैं, भाई मानते हैं। उन सब से माफी मांगता हूं। 10 20 30 साल तक नमक कंटेंट बनाता रहूंगा और अब मैं ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बनाऊंगा। नई जिम्मेदारी के साथ काम को करूंगा क्योंकि मुझे एक बार फिर से आपके लिए दिल में जगह बनाना है। एक और चांस दे दो मुझे पॉडकास्टिंग से प्यार है। मेरी मेंटल हेल्थ खराब हो गई थी।” इस दौरान इलाहाबादिया ने वादा किया कि वह जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं और अब हफ्ते में 4 पोस्टकार्ड लाएंगे। एक पूर्ण विराम के बाद वह नई कहानी लिखने की कोशिश करेंगे।

Ranveer Allahbadia ने द रणवीर शो पॉडकास्ट की वापसी का खुलासा किया और ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वेलकम बैक रॉकस्टार कहते हुए नजर आए हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories