Ranveer Singh: रणवीर सिंह की किस्मत फिलहाल चमका हुआ है जहां वह धुरंधर से फैंस के बीच अपना जादू चला रहे हैं लेकिन इस पर एक खबर ने लोगों को हैरान कर दिया। जहां कुछ लोग खुश दिखाई दे रहे हैं तो कुछ को झटका भी लगा है। दरअसल फरहान अख्तर की पापुलर फिल्म डॉन के तीसरे पार्ट से किनारे की खबर सामने आ रही है। कहा। जा रहा है कि रणवीर सिंह डॉन 3 से एग्जिट कर लिया है। सोशल मीडिया पर इस खबर सुनने के बाद आखिर यूजर्स क्या कह रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।
डॉन 3 से किनारा करने के पीछे क्या है Ranveer Singh की वजह
दरअसल आदित्य धर की धुरंधर की ब्लॉकबस्टर सफलता का लुत्फ उठा रहे रणवीर सिंह को लेकर खबर आ रही है कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की डॉन 3 को उन्होंने छोड़ दिया है। पिंकविला के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कहा गया है कि रणवीर सिंह ने धुरंधर की सफलता के बाद इस बात पर मन बना लिया है कि वह आगे किस तरह की फिल्मों को करना चाहते हैं। उनके लिस्ट में फिलहाल डॉन 3 नहीं है। वह संजय लीला भंसाली लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने के लिए बेताब हैं।
रणवीर सिंह के बाद फिर उठी इस एक्टर की कास्टिंग की मांग
गैंगस्टर फिल्मों से किनारा करते हुए रणवीर सिंह ने डॉन 3 को छोड़ने का मन बनाया और वह फिलहाल जय मेहता की जॉम्बी बेस्ड अपनी अपकमिंग फिल्म प्रलय पर फोकस करना चाहते हैं और वह शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। वहीं इस खबर को जानने के बाद यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। जहां कुछ लोगों का कहना है कि रणवीर सिंह ने बहुत अच्छा किया क्योंकि डॉन के लिए सिर्फ शाहरुख खान ही परफेक्ट है तो कुछ लोग अक्षय खन्ना की भी डिमांड कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है डॉन 3 से रणवीर सिंह के किनारे करने के बाद मेकर्स नए चेहरे की तलाश में जुट जुड़ चुके हैं और 2026 के आखिर में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है। इससे पहले कियारा आडवाणी ने भी इस फिल्म को छोड़ने का मन बनाया था जिसके बाद कृति सेनन का नाम चर्चा में है।
