Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजनक्रिसमस पर ब्लैक फैशन! Rasha Thadani छोटी सी झिलमिलाती ड्रेस में लगी...

क्रिसमस पर ब्लैक फैशन! Rasha Thadani छोटी सी झिलमिलाती ड्रेस में लगी हटके, सर्दी में हॉटनेस से चाहने वालों को किया मंत्रमुग्ध

Date:

Related stories

जब Rasha Thadani ने Kapil Sharma शो में Dwayne Bravo के साथ किया था मस्त डांस, देखें Viral Video

Rasha Thadani: राशा थडानी फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया में...

Rasha Thadani: रवीना टंडन (Raveena Tandon) की लाडली बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) सोशल मीडिया पर हर दफा चर्चा में आ जाती है। बहुत जल्द अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली राशा सोशल मीडिया अपीरियंस को लेकर लाइमलाइट में रहती है। लोग उन्हें देखने के बाद तारीफ करने को मजबूर हो जाते हैं। इस सबके बीच एक बार फिर राशा चर्चा में आ गई है और वजह है उनका फैशन सेंस जो क्रिसमस के मौके पर काफी हटके दिखा। अपने अंदाज से राशा ने लोगों का दिल जीत लिया और यूजर्स भी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

Rasha Thadani पलट पलट कर देती दिखी कैमरे पर पोज

राशा थडानी की बात करें तो वह ब्लैक शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल करती हुई दिखी है। हॉल्टर नेकलाइन में सिर्फ डोरी पर टिकी हुई इस ड्रेस में हॉटनेस देख आपकी नजरे चौंधिया जाएगी। वहीं रवीना टंडन की बेटी की अदाएं लोगों के दिलों को जीतने के लिए काफी है। इस ब्लैक सिक्विन ड्रेस को वह न्यूड लिप शेड्स, ग्लोइंग मेकअप और सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट टच देती हुई दिखी। वीडियो में आप देखेंगे कि वह पैप्स को पोज दे रही है और उनसे स्माइल के साथ मिलती है। हाथ से इशारे कर वह अपनी क्यूटनेस से लोगों को दीवाना बना रही है।

Rasha Thadani की तारीफ में क्या कह रहे फैंस

Viral Bhayani इंस्टाग्राम चैनल से जारी वीडियो में आप देखेंगे कि वह शॉर्ट ड्रेस को हाई हील्स के साथ कैरी कर रही है। वह पैप्स को पलट कर पलट कर पोज दे रही है। इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा प्रीटी तो दूसरे ने कहा अपकमिंग सुपरस्टार। एक ने लिखा, “जस्ट लुक लाइक मॉम।” तो एक ने कहा, “हेलो।”

Rasha Thadani Raveena Tandon के साथ पोज देती आई नजर

राशा थडानी ने क्रिसमस पार्टी की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती हुई नजर आई और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “थोड़ा शरारती थोड़ा अच्छा मेरी क्रिसमस। एक बहुत ही बेहतरीन छुट्टियों का मौसम।” जहां राशा थडानी अपने दोस्तों के साथ भी पोज देते हुए दिखाई देती है तो एक तस्वीर में अपनी मां रवीना टंडन के साथ भी नजर आ रही है। बता दें कि अजय देवगन और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories