Monday, May 26, 2025
Homeमनोरंजनपिंक ब्रालेट के बाद Trance Of Kuberaa से Dhanush संग चर्चा में...

पिंक ब्रालेट के बाद Trance Of Kuberaa से Dhanush संग चर्चा में Rashmika Mandanna, देख जुनूनी हुए हिंदी ऑडिएंस

Date:

Related stories

Chhaava के प्रमोशन के बीच Rashmika Mandanna और Vicky Kaushal ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

Chhaava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अपनी आगामी ऐतिहासिक...

Rashmika Mandanna: पिंक ब्रॉलेट में अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। उन्हें देखने के बाद फैंस आंहे भरने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अब वह Dhanush संग अपकमिंग फिल्म कुबेरा के हिंदी वर्जन Trance Of Kuberaa को लेकर चर्चा में आ गई है। फैंस स्टार कास्ट की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और निश्चित तौर पर यह लोगों को जुनूनी बनाने के लिए काफी है। हिंदी ऑडियंस के बीच में भी एक गजब खुमार पिछले लंबे समय से देखने को मिल रहा है। Rashmika Mandanna के फैंस के लिए क्या है स्पेशल।

Trance Of Kuberaa से धनुष संग रश्मिका मंदाना ने बटोरी लाइमलाइट

नागार्जुन, Rashmika Mandanna, Dhanush स्टारर Trance Of Kuberaa टीजर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर लोगों को जुनूनी बनाने के लिए काफी है। Shekhar Kammula के निर्देशन में बनने वाली कुबेरा को लेकर पिछले लंबे समय से लगातार बज बरकरार है को देखने के बाद यूजर्स पहले से ही फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं जब अब हिंदी में इसका टीजर जारी किया गया तो लोग एक बार फिर एक्साइटेड हो गए हैं। धनुष और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने के लिए लोगों के बीच उत्साह साफ दिख रहा है।

Rashmika Mandanna की कुबेरा को लोगों ने बताया मास्टरपीस

Trance Of Kuberaa की बात करें तो इसे लेकर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। 2 मिनट 7 सेकंड के रश्मिका मंदाना और Dhanush की यह झलक कुबेरा में ट्विस्ट और टर्न को दिखाने के लिए काफी है। वहीं एक यूजर ने कहा लीजेंड्स और टैलेंट एक फ्रेम में एक्साइटेड। एक ने कहा धनुष नॉर्थ फैंस हाजिर हो। एक ने लिखा धनुष परफॉर्मेंस किलिंग वाइब्स दे रहा है। एक यूजर ने कहा धनुष बाबा और नागार्जुन सर स्क्रिप्ट मास्टरपीस। ये रिएक्शन Rashmika Mandanna की कुबेरा को लेकर आ रहे हैं।

जहां तक बात करें कुबेरा की तो यह 20 जून 2025 को तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories