Rebecca Baby Viral Video: छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं यह तो आपने सुना होगा लेकिन फ्रांस की मशहूर बैंड Lulu Van Trapp Singer Rebecca Baby ने छेड़खानी का जिस तरह से जवाब दिया उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर रेबेका बेबी वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं। Le Cri de la Goutte’ इवेंट में लुलु वैन ट्रैप सिंगर अपना परफॉर्मेंस दे रही थी लेकिन इस दौरान उनके साथ दो शख्स ने आपत्तिजनक हरकत करने की कोशिश करने की हिम्मत की। उसका जवाब सिंगर ने जिस तरह से दिया उसने लोगों को हैरान कर दिया है। छेड़खानी का जवाब उन्होंने टॉपलेस होकर दिया और इसके साथ उन सभी लोगों को शर्मशार कर दिया जो इस तरह की हरकत को अंजाम देते हैं।
टॉप उतारकर Lulu Van Trapp Singer ने आरोपियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
atelier_rezai इंस्टाग्राम से जारी Rebecca Baby Viral Video में आप देख सकते हैं कि लुलु वैन ट्रैप सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रही होती है और तभी वह टॉपलेस दिखाई देती है। पहले अंडरगारमेंट्स में नजर आती हैं और फिर उसे भी उतार लेती है और कॉन्फिडेंस ली स्टेज पर परफॉर्मेंस जारी रखती हैं। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अपने फैंस से मिलने के लिए वह स्टेज से उतर कर भीड़ के बीच पहुंचती है और इस दौरान दो शख्स उनके साथ आपत्तिजनक हरकत की। एक ने उन्हें पकड़ा तो दूसरे ने उन्हें गलत तरीके से छूआ जिसकी वजह से Rebecca Baby ने इस तरह जवाब दिया।
Rebecca Baby Viral Video को लेकर लुलु वैन ट्रैप सिंगर ने किया खुलासा
इस बारे में लुलु वैन ट्रैप सिंगर कहती है कि “मेरे सामने दो विकल्प था या तो मैं शो को छोड़ कर वहां आए हुए सभी लोगों को निराश कर दूं। या फिर मैं इसे जारी रखूं। मैं तब तक टॉपलेस रहूंगी जब तक कि सामान्य ना हो जाए और जब तक आपके दिमाग को इसकी आदत ना पड़ जाए कि यह यौन नहीं है।” रेबेका बेबी वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से Lulu Van Trapp Singer अपना परफॉर्मेंस जारी रखती है और उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि वह लोगों के भीड़ के बीच है। शो के आयोजक के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फैंस भी लुलु वैन ट्रैप सिंगर के हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।