सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'My V*gina…' क्यों Richa Chadha नॉर्मल डिलीवरी पर ट्रोल करने वालों पर...

‘My V*gina…’ क्यों Richa Chadha नॉर्मल डिलीवरी पर ट्रोल करने वालों पर हुई मुखर, आपस में ही भिड़ गए हेटर्स और फैंस

Date:

Related stories

तो इस महीने गूंजेगी Heeramandi फेम Richa Chadha के घर में नन्हें मेहमान की किलकारियां

Richa Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) बीते...

Richa Chadha: अपनी बेबाकपन को लेकर हमेशा ऋचा चड्ढा चर्चा में रहती है और कई दफा बवाल की वजह भी बनती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ जहां अपनी बेटी के जन्मदिन पर मौके पर उन्होंने एक पोस्ट किया। कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। Normal Delivery को लेकर एक शब्द के इस्तेमाल की वजह से जहां यूजर्स उनकी छीछालेदर करने लगे तो वही इसका जवाब देने में Richa Chadha पीछे नहीं रही। उन्होंने जो कहा वह अब सुर्खियों में है। वहीं अब उनके बयान पर फैंस और हेटर्स आपस में ही भिड़ गए। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।

किस पोस्ट की वजह से ट्रोल हो रही ऋचा चड्ढा

एक वीडियो के साथ Richa Chadha ने लिखा, “हम सबकी ज़िंदगी में इतने रंग भरने के लिए! एक साल पहले मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा कुछ घंटों तक चली, डिलीवरी सिर्फ़ 20 मिनट का था, नेचुरल बर्थ! तब से ज़िंदगी पहले जैसी नहीं रही, ख़ासकर मेरी… मुझे अंदर से बाहर तक सब कुछ नया सा लग रहा है… मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा। ज़ुनेरा का जन्म एक साल पहले हुआ था और मेरा भी। एक मां के रूप में पुनर्जन्म। पहले से कहीं ज़्यादा, एक बिल्कुल नया अस्तित्व। अपने सपनों के आदमी के साथ एक ज़िंदगी और बच्चा… अगर ये आशीर्वाद नहीं है तो मुझे नहीं पता क्या है।”

यूजर को जवाब देते हुए Richa Chadha हुई मुखर

कुछ लोगों ने ऋचा चड्ढा के Natural Birth शब्द पर सवाल उठाए और कहा कि हर तरह की डिलीवरी नेचुरल होता है। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने टिप्पणी की, “हर जन्म नेचुरल होता है, विज्ञान की बदौलत मां और बच्चे दोनों की मदद की जा रही है।” यूज़र ने कहा कि वो “वेजिनल डिलीवरी” शब्द का इस्तेमाल करें, तो ऋचा ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, “लेकिन अगर मैं वेजिना से डिलीवरी नहीं कहना चाहती, तो क्या होगा, यह मेरा पेज है, मेरी वेजिना है और मेरा बच्चा भी। और नारीवाद ने मुझे अपनी पसंद के शब्दों का इस्तेमाल करना सिखाया है। तो।”

वहीं Richa Chadha के जवाब को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं जहां कुछ लोग एक्ट्रेस के सपोर्ट में खड़े हैं। कुछ लोग उन्हें फिर से ट्रोल करने लगे। यह कंट्रोवर्सी आगे क्या मोड़ लेती है यह देखना दिलचस्प है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories