रविवार, सितम्बर 28, 2025
होममनोरंजनRise And Fall की इस हसीना ने दिखाई पवन सिंह को लेकर...

Rise And Fall की इस हसीना ने दिखाई पवन सिंह को लेकर गजब दीवानगी, कहा- ‘मैं प्यार करती हूं…’

Date:

Related stories

Rise and Fall: राइज एंड फॉल से पवन सिंह भले ही बाहर हो चुके हैं लेकिन उन्हें लेकर बातें बननी अभी भी बंद नहीं हुई है। यही वजह है कि कभी शो में धनश्री वर्मा उनके बारे में बात करती हुई दिखती है तो अब शो से एलिमिनेट हो चुकी नूरीन पवन सिंह लेकर एक्साइटेड नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर टेलीचक्कर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नूरीन एक्सक्लूसिव बारे में बात करती हुई दिखी कि वह काफी लकी है कि वह पवन सिंह के साथ स्टेज शेयर कर सकी। आइए जानते हैं नूरीन ने क्या कहा पवन सिंह को लेकर राइज एंड फॉल शो के बारे में।

Rise and Fall में पवन सिंह ने बनाया एक अलग माहौल

नूरीन ने कहा कि वह पवन सिंह को प्यार करती है। क्या राइज एंड फॉल में टीआरपी किंग वाकई कोई और नहीं बल्कि पवन सिंह थे। इस बारे में भी शो से एलिमिनेट हो चुकी कंटेस्टेंट बात करती नजर आई। जब उनसे यह पूछा जाता है कि शो के होस्ट भी कह रहे हैं कि पवन सिंह राइज एंड फॉल के टीआरपी को हाइप पर लेकर चले जाते हैं। पवन सिंह ने खुद भी कहा कि अगर वह 30 सेकंड भी आ जाए तो टीआरपी बहुत ज्यादा आ जाती है। इस पर नूरीन करती है कि हां मैं पवन सर से प्यार करती हूं। पवन सिंह बहुत मजेदार है। उनके आते ही एक माहौल बन जाता है।

नूरीन ने पवन सिंह के साथ राइज एंड फॉल करने को लेकर कहा लकी

नूरीन ने पवन सिंह को लेकर आगे कहा, “उन्होंने एक जो गाया स्टेज पर वह एपिसोड जब शूट हो रहा था। एक तो आप स्ट्रेस में हो एलिमिनेशन का भी मसला है लेकिन जब पवन सिंह स्टेज पर आते हैं तो वह फायर होता है और वह एंटरटेंमेंट स्टार हैं।” जब राइज एंड फॉल शो को लेकर नूरीन से पूछा जाता है कि पवन सिंह की वजह से टीआरपी है तो वह कहती है उनकी वजह से भी है और हम सब की वजह से भी है। वह बड़े है उन्होंने इतना सब कुछ हासिल किया है अपनी जिंदगी में तो हमे सबको इसकी तारीफ करनी चाहिए। मैं काफी लकी हूं कि मैं उनके साथ स्टेज पर थी।

नूरीन राइज एंड फॉल से एलिमिनेट हो चुकी है तो दूसरी तरफ पवन सिंह ने निजी कारण से शो छोड़ दिया।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories