सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनRise and Fall: 'ठीक है जीरो हूं…' खुद को TRP किंग मानते...

Rise and Fall: ‘ठीक है जीरो हूं…’ खुद को TRP किंग मानते हैं Pawan Singh, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल के सामने क्यों दिखाई अकड़

Date:

Related stories

Rise and Fall: राइज एंड फॉल से पावर स्टार पवन सिंह लगातार चर्चा में बने हुए हैं और ऐसे में उन्हें गुस्सा आ गया। अपने स्टारडम को इग्नोर होते देख वह बर्दाश्त नहीं कर पाए और अपनी फिलिंग्स वह को कंटेस्टेंट से बताते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो फिलहाल काफी सुर्खियों में है जिसमे वह यह कहते हुए नजर आते हैं कि मैं जीरो हूं लेकिन सीनियर जूनियर का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं ऐसा क्या कहा Pawan Singh ने जिसकी वजह से Rise and Fall के पेंटहाउस में बवाल मचा है और इस दौरान Arbaz Patel और Dhanashree Verma भी उन्हें सपोर्ट दिखाते नजर आए।

पवन सिंह ने राइज एंड फॉल कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल से करते दिखे शिकायत

वीडियो में Pawan Singh Rise and Fall के पेंटहाउस को कंटेस्टेंट Dhanashree Verma से कहते हैं कि “जब हम लोग बैठने जा रहे हैं तो उस समय कुर्सी पर कौन कहां बैठेगा उसमें सीनियरिटी जूनियरटी थोड़ा दिखना चाहिए। मैं साइड में था। मुझे बहुत बेकार लग रहा था मुझे लग रहा था कि मैं कब उठकर जाऊं। ठीक है जीरो हूं। इस शो में पवन सिंह का क्या वैल्यू है महत्व है सबको समझना चाहिए। राइज एंड फॉल कंटेस्टेंट Arbaz Patel से कहते हैं कि गंदा लगता है ऑडियंस देखता है भले ही आदमी चुप ही रहे लेकिन मेरे चुप रहने का भी महत्व है।”

टीआरपी को लेकर Rise and Fall में क्या बोले पवन सिंह

इसके बाद भी राइज एंड फॉल में Pawan Singh चुप नहीं हुए और कहा कि “तुम 5 घंटे चिल्लाओगे और 30 सेकंड चुप रहकर भी पवन सिंह टीवी पर दिखेगा तो टीआरपी 30 सेकंड का ज्यादा आएगा। यह मेरा घमंड नहीं बोल रहा है मैं उतना मेहनत किया हूं और मुझे ऑडियंस प्यार करता है।”

Pawan Singh का राइज एंड फॉल से फैंस में दबदबा

Rise and Fall में पवन सिंह का यह धाकड़ अंदाज उनके फैंस के लिए वाकई काफी एक्साइटिंग है क्योंकि उन्होंने अपने लिए आवाज बुलंद की है। खुद को कहीं ना कहीं इशारों इशारों में टीआरपी किंग कह दिया है क्योंकि उन्हें अपने ऑडियंस पर पूरा भरोसा है। यह बात सच है कि पवन सिंह की अपनी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो उन्हें दिलोजान से चाहते हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हैं। राइज एंड फॉल अशनीर ग्रोवर की होस्टिंग में एमएक्स प्लेयर पर रियलिटी शो है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories