गुरूवार, जनवरी 1, 2026
होममनोरंजन'2 टके का नचनिया…' फैन के साथ Riteish Deshmukh ने किया कुछ...

‘2 टके का नचनिया…’ फैन के साथ Riteish Deshmukh ने किया कुछ ऐसा जिसे देख होने लगी थू-थू! क्या Housefull 5 के बाद बदल गया एटीट्यूड

Date:

Related stories

Riteish Deshmukh: Housefull 5 एक्टर रितेश देशमुख वह नाम जो फैंस को काफी पसंद है और लोग उनकी एक्टिंग और सोशल मीडिया रील्स को भी खूब पसंद करते हैं। इस सब के बीच सितारे जमीन पर स्क्रीनिंग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस उनके एटीट्यूड को लेकर फजीहत करते हुए दिखे। आइए जानते हैं ऐसा क्या कर गए Riteish Deshmukh जिसकी वजह से लोगों के बीच चर्चा में आए। वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं आखिर फैंस के साथ ऐसा क्या कर गए रितेश देशमुख जिसकी वजह से लोग उन्हें देखकर मुंह बनाने लगे हैं।

फैंस के हाउसफुल 5 एक्टर Riteish Deshmukh के बर्ताव ने लोगों की कर दी बोलती बंद

इंस्टाग्राम से शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ नजर आ रहे हैं। यह सितारे जमीन पर स्क्रीनिंग के दौरान की वीडियो है जो अब चर्चा में है। आमिर खान की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे इस कपल के वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है जहां आप देख सकते हैं कि एक लड़का Riteish Deshmukh के पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है। इस दौरान रितेश मुंह बनाते हुए मोबाइल पर हाथ रखकर चले जाते हैं और Housefull 5 एक्टर का यह बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।

रितेश देशमुख के बर्ताव को देख लोगों मे निकाली भड़ास

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर लताड़ लगा रहे हैं। जहां हाउसफुल 5 एक्टर Riteish Deshmukh को लेकर एक यूजर ने कहा पहली बार मुझे रितेश का एटीट्यूड पसंद नहीं आया। एक ने कहा दो टके का नचनिया। एक ने कहा बेड एटिट्युड अनफॉलो कर रहा हूं। एक यूजर ने लिखा Housefull जैसे मूवी बनाकर ऐसा एटीट्यूड है भाई तो एक ने कहा यह स्टार किसी के नहीं होते भाई। एक और यूजर ने कहा एक ही फैन था अब वह भी गाली देगा।

हाउसफुल 5 में फैंस को गुदगुदाने वाले रितेश देशमुख फिलहाल लोगों के निशाने पर आ चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories