Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'चैंपियंस कोई हो फर्क नहीं…' Battleground खत्म होने के बाद यूजर्स पर...

‘चैंपियंस कोई हो फर्क नहीं…’ Battleground खत्म होने के बाद यूजर्स पर दिखा Rubina Dilaik और Rajat Dalal की नोकझोक का खुमार, लोग बोले- ‘बेस्ट बैटल चला’

Date:

Related stories

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक का बैटलग्राउंड खत्म हो गया है लेकिन रजत दलाल के साथ फिलहाल उनकी तीखी नोक झोक का खुमार लोगों से नहीं उतरा है। यह सच है कि दोनों की जुगलबंदी और लड़ाइयां अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया। यही वजह है कि विनर अनाउंसमेंट के बाद Rubina Dilaik और Rajat Dalal ने पोस्ट किया तो इस पर लोग भी कमेंट करने लगे और यहां तक कहा कि बेस्ट बैटल चला। आइए जानते हैं Battleground के आखिरी एपिसोड में क्या कुछ रहा खास और विनर अनाउंसमेंट के बाद क्यों रुबीना दिलैक और रजत दलाल चर्चा में हैं।

Rubina Dilaik और रजत दलाल के बैटलग्राउंड को किसने जीता

शिखर धवन के शो Battleground में अभिषेक मल्हान की टीम दिल्ली डोमिनेटर्स की रौनक गुलिया और निशा मिश्रा विनर के तौर पर सामने आए। वहीं निखिल सिंह मेल कैटेगरी के फिटनेस सुपरस्टार बने और उन्होंने भी ट्रॉफी को अपने नाम किया। यह सच है की रौनक गुलिया और निखिल सिंह बैटलग्राउंड को जीतकर राज करने में कामयाब हुए और रुबीना दिलैक एक मेंटोर के तौर पर छाई रही।

Rajat Dalal और रुबीना दिलैक के इस पोस्ट को देख यूजर्स ने लिए मजे

Rubina Dilaik से हटके बात करें Rajat Dalal की तो उन्होंने निखिल सिंह के साथ एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “चैंपियंस कोई हो कहीं से हो घंटा फर्क नहीं पड़ता।” वही रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर Battleground टीम की कई झलक शेयर कर कैप्शन में कहा, “बैटलग्राउंड वह क्षेत्र जिसने कई दृष्टिकोण बदल दिए।”

वहीं रुबीना के इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने कहा रजत भाई रुबीना दिलैक बेस्ट बैटल चला। बाकी यूजर्स पर भी उनका बोलबाला देखने को मिला है

गौरतलब है कि Rubina Dilaik के मुंबई स्ट्राइक्स, अभिषेक मल्हन के दिल्ली डोमिनेटर्स, रजत दलाल के हरियाणा बुल्स और नीरज गोयत के यूपी दबंग के बीच Battleground का जंग था अक्सर कंटेस्टेंट और मेंटोर के बीच की लड़ाई सुर्खियों में रही है। खासकर रुबीना दिलैक और Rajat Dalal अक्सर ही लाइमलाइट बटोर रहे थे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories