Rubina Dilaik: बैटलग्राउंड की सुपर मेंटोर हाजिर जवाबी को लेकर अक्सर ही चर्चा में होती है। हम बात कर रहे हैं रुबीना दिलैक की जो सुर्खियों में आ जाती हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर अक्सर उनका रजत दलाल के साथ जुबानी जंग सुर्खियों में होता है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें Rubina Dilaik अपनी हाजिर जवाबी से रजत दलाल को चुप करती हुई दिखती है। इस एक कंटेस्टेंट को लड़कियों के लिए पनौती बता दिया तो दूसरी तरफ Battleground के अब पार्ट भले भी असिम रियाज ना हो लेकिन उन्होंने एक कंटेस्टेंट के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
बैटलग्राउंड में शिवा सिंह को मिला Asim Riaz का साथ

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए Battleground के कंटेस्टेंट Shiva Singh को सपोर्ट करते हुए नजर आए और उन्होंने लिखा कि शिवा को सपोर्ट करो। एमएक्स प्लेयर के बैटलग्राउंड में शिवा काफी चर्चा में है और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में असिम रियाज Rubina Dilaik के शो हिस्सा नहीं है लेकिन इस तरह से सरेआम उन्होंने शिवा को अपना सपोर्ट दिखाया है।
हाजिरजवाबी में नहीं है बैटलग्राउंड क्वीन Rubina Dilaik का जवाब
रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बीते दिन एक वीडियो शेयर किया था जिसमें रजत दलाल के साथ जुबानी जंग करती हुई नजर आई थी जो वाकई काफी मजेदार है। हालांकि इस वीडियो को मस्ती मजाक में शेयर किया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “मैं जहां भी जाती हूं सबकी नजर घूम जाती है।” इस वीडियो में वह कहती हुई नजर आती है कि कम बोलो अच्छा परफॉर्म करोगे हमें हाथ पैर उठाने की जरूरत नहीं है। रजत दलाल बीच बचाव करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन मुंह बंद कर देती है और कहती है मैं एक बार नजर उठा लूं उतना ही काफी है।
रुबीना दिलैक ने शिवा सिंह को लेकर कहीं ये बात
इसके बाद Battleground क्वीन यह कहती हुई नजर आती है कि “शिवा लड़कियों के लिए पनौती बनता हुआ नजर आ रहा है।” रजत दलाल यह कहते हैं कि Rubina Dilaik आजकल स्टोरी डालती है सपोर्ट अंकुल। इस पर एक्ट्रेस जवाब देती है इतना स्टॉक करते हो मुझे। रजत दलाल के बीच यह मजेदार तनातनी का वीडियो फैंस के लिए खास है।