Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजन'मैं अल्टीमेट फिटनेस क्वीन…' Battleground में Rajat Dalal पर भड़क उठी Rubina...

‘मैं अल्टीमेट फिटनेस क्वीन…’ Battleground में Rajat Dalal पर भड़क उठी Rubina Dilaik! क्यों खतरों के खिलाड़ी शो को लेकर दिखाई अकड़

Date:

Related stories

Rubina Dilaik: खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शो में नजर आ चुकी है रुबीना दिलैक बैटलग्राउंड में मेंटोर बनकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेटेस्ट वीडियो चर्चा में है जहां उनकी एक और बार रजत दलाल से भिड़ंत होती हुई नजर आती है जहां दलाल से इतनी गलती हो जाती है कि वह उनकी फिटनेस पर सवाल करते हैं। रुबीना अपनी सीट से उठकर अकड़ दिखाती हुई नजर आती है। Battleground का एपिसोड क्यों रहा लोगों के लिए खास जहां फिटनेस को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस Rubina Dilaik ने खुद को अल्टीमेट फिटनेस क्वीन तक कह दिया। इसके अलावा दो बेटियां होने के बाद भी अपनी फिटनेस को लेकर फुल कॉन्फिडेंस में दिखी।

Rajat Dalal ने Battleground मेंटोर रुबीना दिलैक का उड़ाया मजाक

बैटलग्राउंड के इस वीडियो में Rubina Dilaik यह कहती हुई नजर आती है कि राजा के सामने किसी का भी चांस नहीं है निश्चित ही। इस पर रजत दलाल कहते हैं कि यहां पर कोई कलाबाजी का शो नहीं चल रहा है। इस पर एक्ट्रेस हाथ जोड़ते हुए कहती है, “मिस्टर कुबत और मिस्टर समीकरण यहां पर ट्रॉफी पावरलिफ्टिंग के हिसाब से नहीं बल्कि फिटनेस से जीती जाएगी प्लीज। Rajat Dalal चुप नहीं रहते हैं और कहते हैं अब आप क्या बताओगे फिटनेस के बारे में।

खतरों के खिलाड़ी को लेकर रजत दलाल से Rubina Dilaik ने कहीं ये बात

इतना सुनते ही रुबीना दिलैक भड़क जाती है और वह अपनी सीट पर से खड़ी होकर कहती है “मैं फिटनेस के बारे में क्या बताऊंगी मैंने इंडिया के सबसे बड़े फिटनेस शो उसे पर राज किया है। 2 डिग्री में हम स्टंट्स किया करते थे और 17 महीने की मेरी बेटियां हुई है फिर भी देखो मेरे फिटनेस का लेवल। कभी भी यह मत कहना कि फिटनेस शो में रुबीना क्या कर रही है क्योंकि मैं अल्टीमेट फिटनेस क्वीन हूं।”

हालांकि Battleground का यह वीडियो Rubina Dilaik और Rajat Dalal के क्लेश का तो है लेकिन इस दौरान रजत चुपचाप सुनते रहते है। उन्होंने फिटनेस पर सवाल उठाकर खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की कंटेस्टेंट और बैटलग्राउंड की सुपर मेंटोर गलती कर दी। हालांकि एमएक्स प्लेयर के शो में मेंटोर के बीच बहस और विवाद हमेशा ही सुर्खियों में रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories