Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'खेलने आया या बच्चों…' इस कंटेस्टेंट को Battleground छोड़ने के लिए क्यों...

‘खेलने आया या बच्चों…’ इस कंटेस्टेंट को Battleground छोड़ने के लिए क्यों बोली Rubina Dilaik! Rajat Dalal ने कहीं ये बात

Date:

Related stories

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक और दलाल का शो बैटलग्राउंड में लड़ाई और झगड़े के साथ हाई वोल्टेज ड्रामे खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं इस सबके बीच शिवा सिंह और पुष्पेंद्र राठी के बीच बीते दिन एक बड़ा झगड़ा हुआ जिसके बाद दोनों की सुलह हुई। एक बार फिर मेंटोर के सामने राठी ने उनके डिसीजन पर ऐतराज जताया तो रुबीना ब्लैक भड़क जाती है। Rubina Dilaik उन्हें शो तक छोड़ने के लिए कह देती है। इसके अलावा रजत दलाल अपनी बात कहते हुए नजर आते हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वीडियो में जो Battleground को और भी इंटरेस्टिंग बना रहा है।

Rajat Dalal ने बैटलग्राउंड मेंटोर के तौर पर कंटेस्टेंट को कहीं ये बात

Battleground वीडियो में शिवा सिंह यह कहता हुआ नजर आता है कि “कल मैं आया इससे हाथ मिलाया मैंने कहा सॉरी भाई अगर मुझसे ज्यादा हो गया। इसने कहा हम तो भाईचारे वाले आदमी है हम तो माफ कर देते हैं। हमसे ज्यादा गुस्सा नहीं होता। आज यह इतना ड्रामा क्यों कर रहा है। मुझे यह पूछना है।” इस पर पुष्पेंद्र राठी कहता है कि “ड्रामा पता है क्यों कर रहा हूं क्योंकि तेरे दिल से नहीं आई थी चीजें।” इस पर रुबीना दिलैक बीच में टोकती है और कहती है अरे यार दिल से बाबा क्या बात कर रहे हो। रजत दलाल भी बीच में मुखर होते हैं और वह कहते हैं कि खेलने आए या बच्चों की तरह लड़ने आए।

बैटलग्राउंड में इस कंटेस्टेंट से खफा हुई Rubina Dilaik ने लगाई झाड़

वहीं पुष्पेंद्र राठी से रुबीना दिलैक है कि “हमने डिसीजन दिया रौनक के समय भी वही डिसीजन दिया शिवा के समय भी वही डिसीजन दिया। आपको अगर हमारे डिसीजन से ऐतराज है तो आप इस शो को छोड़ने के लिए फ्री हैं। पुष्पेंद्र राठी का डिसीजन देखने के लिए आपको बैटलग्राउंड को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम करना होगा जो हर दिन प्रसारित किया जाता है। इसमें मैटर के तौर पर नीरज गोयत, Rubina Dilaik, Rajat Dalal, अभिषेक मल्हान नजर आते हैं। पुष्पेंद्र राठी पर रुबीना दिलैक का यह स्ट्रिक्ट एक्शन शो में क्या मोड लाएगा यह फैंस के लिए एक्साइटिंग है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories