Wednesday, February 12, 2025
Homeमनोरंजनक्या सुलझ पाएगी Saif Ali Khan Attack की गुत्थी? क्यों कथित अपराधी...

क्या सुलझ पाएगी Saif Ali Khan Attack की गुत्थी? क्यों कथित अपराधी के फिंगरप्रिंट ने मचाई सनसनी

Date:

Related stories

Saif Ali Khan Attack को लेकर छलका Kareena Kapoor का दर्द! इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर बयां की दास्तां

Saif Ali Khan Attack: करीना कपूर और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते हफ्ते चाकू से अटैक किया गया था। वहीं बाद में इसे लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुटीं पुलिस को झटका लगा क्योंकि बांग्लादेशी व्यक्ति शरीफुल इस्लाम शहजाद की गिरफ्तारी तो हो गई। अब जो सीआईडी का खुलासा हुआ है उसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि फिंगरप्रिंट्स Shariful Islam Shehzad से नहीं मिल रहे हैं। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगा है कि क्या पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति गलत है और सैफ अली खान अटैक मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

Saif Ali Khan Attack मामले में CID की तरफ से मिला नया ट्विस्ट

दरअसल Saif Ali Khan के घर से 19 फिंगरप्रिंट्स को लिया गया था जिसमें से एक भी शरीफुल इस्लाम शहजाद से मैच नहीं कर रहा है। अब ऐसे में सैफ अली खान अटैक मामले में शहजाद की गिरफ्तारी पर सवाल उठने लगे हैं की क्या मुंबई पुलिस जल्दबाजी में गलत फैसला कर गए। फिलहाल इस पर लोगों की नजरें बनी हुई है। मिड-डे के अनुसार रिपोर्ट शुक्रवार को पुणे में सीआईडी अधीक्षक को भेजी गई थी। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि आगे इस कहानी में क्या मोड़ आती है।

Saif Ali Khan Attack मामले में क्या है फेस आइडेंटिटी रिपोर्ट

दरअसल सैफ अली खान अटैक मामले में सोशल मीडिया पर जो Viral Video हुआ वहां कथित अपराधी सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था। धुंधली तस्वीर होने की वजह से पश्चिम रेलवे द्वारा तैयार किए गए फेस आइडेंटिटी रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ वह निश्चित तौर पर हर किसी को हैरान कर रहा है। यहां रिपोर्ट में जो व्यक्ति दिखाया गया है वह सीसीटीवी फुटेज से अलग है। ऐसे में Shariful Islam Shehzad की गिरफ्तारी चर्चा में है तो वहीं CID के रिपोर्ट ने भी इसे अलग मोड़ देने का काम किया है।

गौरतलब है कि Saif Ali Khan के घर में घुसकर एक व्यक्ति ने बॉलीवुड एक्टर पर 6 बार वार किया और उसके बाद मौके से फरार हो गया। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories