Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड के सूपर स्टार सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले में उनकी सिक्योरिटी में हुई चुक को अहम कराण बताया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे कि 16 जनवरी को करीब 3 बजे साफ अली खान के घर पर आए चार ने उनपर चाकू से हमला कर दिया है। बता दे कि सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से करीब 6 जगह वार किया है। अब इसी बीच उनकी सिक्योरिटी में हुई चूक को अहम कारण बताया जा रहा है। आइए जानते है कि इस जानलेवा हमले के बीच बॉलीवुड के किन सितारो को मिली हुई है X और Y कैटेगरी की सुरक्षा।
Saif Ali Khan Attacked में जाने सलमान खान के पास है ये सेक्योरिटी

बॉलीवुड के इन भाईजान सलमान खान पर कई दिनो से जानलेवा हमले किए जा रहे है। साल 1998 में हिए ब्लैक बग केस के बाद से ही Salman Khan पर कई बार जानलेवा हमले किए गए। यही कारण है कि सलमान खान को Y+ सेक्योरिटी मिली हुई है।
कंगना रनौत के पास भी है ये सुरक्षा

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पर एयरपोर्ट पर हुआ हमला जग जाहिर है। इसके अलावा साल 2020 में एमपी संजय राउत के संग हुए तनाव के बाद Kangana Ranaut को Y+ सेक्योरिटी दी गई थी।
Saif Ali Khan Attacked से पहले शाहरुख खान को भी मिली थी धमकी

शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान के रिलीज़ के बाद से ही उन्हे कई बार जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद से ही Shah Rukh Khan को Y+ सोक्योरिटी दी गई है।
दिग्गज अभिनेता Anupam Kher पर भी है खतरा?

कश्मीर फाइल्स और इमरजेंसी जैसे फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले एक्टर अनुपम खेर को भी कई बार जानलेवा हमले की धमकी दी गई है। तमाम धमकियों को ध्यान में रखते हुए Anupam Kher को X + सेक्योरिटी दी गई है।
Saif Ali Khan Attacked में जाने Deepika Padukone को भी मिल चुकी है धमकी

एक्ट्रेस दीपिका पदुकोण बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में शुमार है। Deepika Padukone को सोशल मीडिया पर मिली धमकी के बाद राज्य सरकार ने उन्हे Y सेक्योरिटी मूहाइया कराया है।