सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनSaiyaara Movie Advance Booking Day 1: दिल्लीवालों पर चढ़ा Ahaan Panday और...

Saiyaara Movie Advance Booking Day 1: दिल्लीवालों पर चढ़ा Ahaan Panday और Aneet Padda की आशिकी का खुमार, बॉलीवुड दिग्गजों को हिला देंगे आंकड़े

Date:

Related stories

Saiyaara Movie Advance Booking Day 1: मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली सैयारा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसे कथित तौर पर आशिकी 3 लोग कह रहे हैं। वहीं इस सबके बीच 18 जुलाई यानी शुक्रवार को यह फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।लेकिन Saiyaara Movie Advance Booking Day 1 के मामले में क्या यह जलवा दिखा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया कि आखिर Ahaan Panday और अनीत पड्डा की फिल्म कितनी कमाई की है। आखिर किस जगह पर फैंस का प्यार ज्यादा देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं सैयारा मूवी एडवांस बुकिंग डे 1 डिटेल्स में।

Saiyaara Movie Advance Booking Day 1 देख चहक उठेंगे Aneet Padda और अहान पांडे के फैंस

Sacnilk की रिपोर्ट की बात करें तो अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म सैयारा मूवी एडवांस बुकिंग डे 1 की माने तो 25870530 यानी 2.59 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया गया है। वहीं ब्लॉक सेट में 44123351 यानी 4.41 लाख का ग्रॉस कलेक्शन देखा जा रहा है। हालांकि यह सिर्फ शुरूआती रुझान है और इसमें और भी फेरबदल होने की संभावना है। ऐसे में इतना तो तय है कि बॉक्स ऑफिस पर Ahaan Panday और Aneet Padda को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और यह कमाई इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है।

दिल्ली में सैयारा मूवी एडवांस बुकिंग डे 1 देख शॉक्ड रह जाएंगे अनीत पड्डा और Ahaan Panday

4304 शो के लिए 97541 टिकट की बिक्री हो चुकी है और ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा खुमार देखा जा रहा है जहां 51.95 लाख कलेक्शन बताया जा रहा है। ग्रॉस कलेक्शन की बात करें 87.27 लाख रुपए बताई जा रहा है। ये शुरुआती आंकड़े हैं और रिलीज के बाद फैंस के बीच इसका किस कदर खुमार होता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। Saiyaara Movie Advance Booking Day 1 से हटकर अलग-अलग रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे कलेक्शन 2 अंक में हो सकती है यानी 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

रिलीज से पहले ही सैयारा का खुमार

U/A 16+ सर्टिफिकेट CBFC की तरफ से अहान पांडे की सैयारा को दिया गया है और इसके साथ ही फिल्म के कई सीन पर कट लगाए गए हैं। हालांकि इस सबसे हटके मोहित सूरी की सैयारा को लेकर लोगों के बीच क्रेज है और इसके गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories