Saiyaara Song: अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी की तिकड़ी जोड़ी अगर साथ नजर आए तो निश्चित तौर पर फैंस के लिए यह एक्साइटिंग होता है। ऐसे में सैयारा सॉन्ग धुन सुर्खियां बटोर रही है जहां Ahaan Panday और अनीत पड्डा के रोमांस के साथ इस तिकड़ी जोड़ी का कमाल देखने को मिल रहा है जो निश्चित तौर पर आपके दिल को रोमांटिक बना देने के लिए काफी है। Saiyaara Song धुन को लेकर लोगों में एक गजब क्रेज देखा जा रहा था और इसका इंतजार भी था। अब ऐसे में अरिजीत सिंह और मिथुन जबरदस्त धमाल मचाते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो गए।
अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी ने सैयारा सॉन्ग को बना दिया मास्टरपीस
Credit- YRF
Saiyaara Song धुन की बात करें तो एक बार फिर आशिकी 2 की तिकड़ी जोड़ी इसमें नजर आई। अरिजीत सिंह, मिथुन और मोहित सूरी को एक साथ धुन सॉन्ग में देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए। वहीं दूसरी तरफ Aneet Padda के प्यार में Ahaan Panday खोए हुए नजर आए। जहां दोनों न मिलने के बाद भी एक दूसरे के प्यार में दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर सैयारा सॉन्ग धुन को लेकर लोगों में एक गजब क्रेज देखा जा रहा है। एक बार फिर इस ट्रैक ने लोगों का दिल जीत लिया है।
Saiyaara Song धुन में अनीत पड्डा और अहान पांडे के लिए दिखा गजब क्रेज

सैयारा सॉन्ग धुन की बात करें तो अरिजीत सिंह ने इसे आवाज दी है तो लिरिक्स मिथुन के हैं। यह फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली है जो पहले ही आशिकी 2 से धमाल मचा चुके हैं। अब ऐसे में Aneet Padda और Ahaan Panday को किस कदर लोगों से प्यार मिलता है यह तो 18 जुलाई को नहीं पता चलेगा क्योंकि यह फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सबके बीच धुन सॉन्ग को सुनने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं। इसे रोंगटे खड़े कर देने वाला गाना बता रहे हैं। मास्टरपीस कहते हुए लोगों ने कहा कि तिकड़ी जोड़ी सीधा दिल पर वार करने के लिए तैयार है।