Saiyaara Viral Video: सैयारा 2025 की वह फिल्म जिसका खुमार यंग जनरेशन के बीच कुछ इस कदर है कि सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां लोगों की दीवानगी सिर पर दिख रहा है। वहीं फिल्मफेयर की तरफ से सिनेमाघर से एक युवा शख्स का वीडियो चर्चा में है जहां Ahaan Panday और Aneet Padda की Saiyaara को लेकर दीवानगी देखने के बाद निश्चित तौर पर आप हैरान हो जाएंगे। लोग इसे ट्रोल करने लगे। सैयारा वायरल वीडियो की बात करें तो यहां सिनेमाघर में वह शख्स फ्लोर पर गिरा हुआ नजर आ रहा है। आइए देखते हैं क्या है इसमें खास।
शख्स ने Saiyaara Viral Video में दीवानगी की हदें की पार
सैयारा वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे वह शख्स सैयारा गाना सुनने के बाद स्क्रीन के आगे जाकर पहले तो अपनी छाती पीटता है और वहीं फ्लोर पर गिर जाता है। इस दौरान वह बेसुध नजर आता है और अपनी शर्ट भी उतार रखा है। शर्टलेस यह युवक सिनेमाघरों में लोगों की परवाह किए बिना फ्लोर पर गिरकर जिस तरह से अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए नजर आ रहा है वह हैरान कर देने वाला है। वहां मौजूद सभी लोग इस वीडियो को बना रहे हैं और Saiyaara पल एंजॉय कर रहे हैं।
सैयारा वायरल वीडियो में क्रेज दिखाने के चक्कर में शख्स की हुई फजीहत
शख्स का यह Saiyaara Viral Video देखकर निश्चित तौर पर लोग हैरान है क्योंकि इस तरह की दीवानगी वाकई काफी अलग है। अहान पांडे और अनीत पड्डा के क्रेज को दिखाने के लिए काफी है। एक यूजर ने कहा कहां से आते हैं ये लोग तो एक यूजर ने कहा यह पक्का नशे में होगा। एक ने कहा इसके लिए पैसे मिले होंगे तो एक ने कहा यह मार्केटिंग टीम का बंदा है। एक यूज़र ने कहा क्रेज और पागलपंती में अंतर होता है तो एक ने मजे लेते हुए कहा यह फैन नहीं नशेड़ी लग रहा है।
Saiyaara 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है लेकिन 3 दिन में अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ चुकी है। 21 करोड़ की ओपनिंग करने वाली अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म ने तीसरे दिन पर 37 करोड रुपए छापे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।