Salman Khan: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर‘ की चर्चा हर तरफ है और आज यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।ग्लोबल रिलीज होने वाली इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कहा जा रहा है कि यह Aamir Khan के करियर की बेस्ट फिल्म साबित हो सकती है। हालांकि इस सबके बीच स्क्रीनिंग के दौरान भाईजान यानी सलमान खान को स्पॉट किया गया और मीडिया के साथ काफी खुश नजर आए। इस दौरान आमिर खान की Sitaare Zameen Par को लेकर कुछ ऐसा कह गए जिसकी चर्चा हो रही है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और Salman Khan और आमिर की बॉन्डिंग सुर्खियों में है।
क्या आमिर खान से पहले Salman Khan करने वाले थे सितारे जमीन पर
दरअसल इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सलमान खान मीडिया से कहते है कि मैं तुम्हें इंटरव्यू दे रहा हूं और तुम ले नहीं रहे हो। इस दौरान वह कहते हैं कि “इसने स्टोरी नहीं बताई ना पिक्चर की उसने मेरे को बुलाया था यह सब्जेक्ट देखने के लिए मैं चला गया। मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर मैंने हां कह दी थी फिर मेरे को फोन आता है कि मैं कर रहा हूं पिक्चर।” इस दौरान वे हंसने लगते हैं।
सलमान खान और Aamir Khan दोनों को पसंद थी Sitaare Zameen Par
Salman Khan आमिर खान की सितारे जमीन पर को लेकर आगे भी अपनी बात कहते हुए देखते हैं जो मजाकिया अंदाज में होता है। वह कहते हैं मैंने इतनी तारीफ की थी पिक्चर की कि आमिर बोला मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में। इसने भी बोला मेरे को भी यह पिक्चर बहुत अच्छी लगी पर उस वक्त यह काम नहीं कर रहा था उस वक्त थोड़ा सा लोड था। स्क्रिप्टिंग पेपर वर्क पर काम चल रहा था। मजाकिया अंदाज में Sitaare Zameen Par को लेकर Aamir Khan के सामने सलमान खान ने जो कहा वह सुर्खियों में है।
आमिर खान ने किया बड़ा खुलासा सलमान खान को लेकर
हालांकि इस सबके बीच Aamir Khan ने Salman Khan को जवाब देते हुए मीडिया के सामने यह कहते हुए नजर आए कि ऐसा हो सकता है कि यह हां बोले और मैं बीच में आ जाऊं।” दोनों हंसने लगते हैं।
आमिर खान सलमान खान की मस्ती पर लोगों ने लुटाया प्यार

Salman Khan और Aamir Khan के मस्ती भरे वीडियो को देखने के बाद लोग जबरदस्त बॉन्डिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कहा बॉलीवुड के डायमंड तो एक यूजर ने कहा सिर्फ एक और स्टार की कमी है या फ्रेम पूरा हो जाएगा। Sitaare Zameen Par फिल्म के साथ-साथ दोनों के इस वीडियो को भी लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। सितारे जमीन पर यानी आज रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक गजब क्रेज देखा जा रहा है जिसमें जेनेलिया डिसूजा भी नजर आने वाली है।