सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनSalman Khan का गणपति उत्सव के दौरान श्रद्धा और लगन देख फैंस...

Salman Khan का गणपति उत्सव के दौरान श्रद्धा और लगन देख फैंस बोले ‘ये है भाईजान’, सार्वजनिक सामारोह की बढ़ाई शोभा

Date:

Related stories

Salman Khan: Ganpati उत्सव का खुमार मुंबई में काफी देखा जा रहा है और ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स बप्पा के रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ है जहां गणेश दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्हें पंडाल में देखकर फैंस उनकी तारीफ करके नहीं थक रहे हैं। Salman Khan इस वीडियो में जिस आस्था और लगन के साथ गणपति दर्शन कर रहे हैं यह देखकर लोगों का कहना है कि यह बेस्ट मुस्लिम फैमिली है। Battle of Galwan Actor की फैमिली में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही त्योहारों को काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

गणेश दर्शन के बाद प्रसाद ग्रहण करते दिखे सलमान खान

Salman Khan के इस पब्लिक अपीरियंस की बात करें तो कहा जा रहा है कि वह बांद्रा पश्चिम के सार्वजनिक गणेश उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बप्पा के दर्शन करने के साथ-साथ प्रसाद भी ग्रहण किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चेक शर्ट में अपने टशन अंदाज में सलमान खान नजर आ रहे हैं। उन्होंने दर्शन करने के बाद प्रसाद भी ग्रहण किया। इस दौरान वह गणेश उत्सव करने वाले आयोजकों के साथ काफी प्यार से मिलते हैं जो उनके डाउन टू अर्थ बिहेवियर को दिखाता है।

फैंस Salman Khan के दिखाई दीवानगी

सलमान खान के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा बेस्ट मुस्लिम फैमिली जो सिखाते हैं कि कास्ट मायने नहीं रखता है। एक यूजर ने Ganpati बप्पा मोरिया कहा तो एक ने कहा इसलिए तो यह भाई जान है। वहीं एक यूजर ने लिखा सलमान भाई हमेशा दिल जीत लेते हैं और उनके लिए सब त्योहार काफी खास है। फैंस उनकी तारीफ कमेंट्स में कर रहे हैं।

जहां तक वर्कफ्रंट की बात करें तो Salman Khan को आखिरी बार Sikandar फिल्म में देखा गया था जिसमें फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं इस सबके बीच बहुत जल्द वह बैटल ऑफ गलवान में नजर आने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories