Home मनोरंजन Salman Khan ने ली सबके सामने फिरकी तो शेरा ने किया इस...

Salman Khan ने ली सबके सामने फिरकी तो शेरा ने किया इस तरह रिएक्ट, लोग बोले ‘बॉडीगार्ड कौन है’

Salman Khan: सलमान खान ने शेरा की सबके सामने कुछ इस तरह से फिरकी ली है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजे लेने में पीछे नहीं हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है जो सुर्खियों में है।

Salman Khan
Photo Credit- Google Salman Khan

Salman Khan: सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा के साथ क्या खास कनेक्शन है इस बात में कोई शक नहीं है। वहीं इस सबके बीच उन्हें अरबाज खान और शुरा खान के एनिवर्सरी पार्टी में देखा गया। इस दौरान सलमान जिस तरह से अपने बॉडीगार्ड की चुटकी लेते हुए दिखे वह सोशल मीडिया पर चर्चा में है। पैप्स के सामने सलमान खान शेरा को लेकर इशारों इशारों में कुछ ऐसा कहा कि लोग इसे लेकर चुटकी लेने में पीछे नहीं हैं। हालांकि दोनों की बॉन्डिंग को लेकर यूजर्स भी क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।आइए जानते हैं आखिर वीडियो को देख क्यों लोग बोले कि बॉडीगार्ड कौन है।

आखिर क्यों Salman Khan ने ली शेरा की फिरकी

अरबाज खान और शुरा खान की एनिवर्सरी पार्टी में पहुंचे सलमान खान ने पैप्स के सामने शेरा की चुटकी ली और इशारों में कहा, ‘कपड़े तो देखो शेरा के’। सलमान ब्लैक शर्ट और पैंट में नजर आए तो शेरा ब्लैक टी-शर्ट पैंट के शर्ट जैकेट को कैरी करते हुए दिखे। इस वीडियो में सलमान जिस तरह से शेरा के मजे लेते हुए नजर आते हैं यह उनकी बॉन्डिंग को दिखाने के लिए काफी है। यही वजह है कि लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शेरा ने सलमान खान के साथ इस तरह से किया रिएक्ट

जहां सलमान खान और शेरा के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा कि शेरा यह सोच रहा होगा कि बॉडीगार्ड कौन है। जहां वीडियो में सलमान द्वारा फिरकी लिए जाने पर शेरा उन्हें जिस तरह से पकड़ता है वह दोनों के बीच की नजदीकियों को बयां करने के लिए काफी है। जहां एक यूजर ने कहा सिर्फ शेरा और सलमान का ही रिश्ता ऐसा है वरना बॉडीगार्ड के साथ ऐसा कौन ट्रीट करता है। वहीं कुछ लोग सलमान के दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ शेरा को सबसे ज्यादा लॉयल बता रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बैटल ऑफ गलवान में बहुत जल्द दिखाई देने वाले हैं और उनकी आखिरी फिल्म सिकंदर है।

Exit mobile version