Salman Khan: हाल ही में Sikandar फिल्म में नजर आए सलमान खान अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म में देने वाले भाईजान पर लोगों की नजरें बनी रहती है। उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट जानने के लिए लोग इंतजार में रहते हैं। हालांकि इस सब के बीच Salman Khan ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर सनसनी मच गई और लोगों का कहना है कि वह जल्द कमबैक कर सकते हैं। इशारों इशारों में उन्होंने अपकमिंग फिल्म की पुष्टि कर दी है। इस बारे में सच्चाई क्या है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
Sikandar एक्टर सलमान खान ने पोस्ट में मेहनत और दिशा का किया जिक्र
Salman Khan ने x पर पोस्ट में लिखा, “मेहनत करो सही दिशा में उन्ही पर वो मेहरबान और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान। अंग्रेजी में आप ट्रांसलेट कर लें।” सलमान खान के इस पोस्ट को देख लोगों के दिलों पर एक्साइटमेंट बरकरार है और इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। टेबल पेट रखी हुई चीज ने लोगों का ध्यान खींचा लेकिन इसके पीछे की सच्चाई क्या है इस बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं है। इसे देखने के बाद यूजर्स के बीच अफवाहों का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है।
Salman Khan के पोस्ट को देख यूजर ने जताई उम्मीद
दरअसल सिकंदर एक्टर के इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने टेबल पर रखे हुए पोस्टर का जिक्र किया और कहा गलवान फिल्म का पोस्टर। वहीं एक यूजर ने कहा कमबैक लोडिंग। एक यूजर ने कहा अपनी अगली फिल्म में दिशा को ले लो तो। बाकी यूजर्स भी इस पोस्ट को देखकर अलग-अलग टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन इसे लेकर सच्चाई क्या है इस पर सिर्फ अफवाह जारी है। उनकी फिल्मों का लोग इंतजार करते हैं। वही वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सलमान खान को Sikandar में देखा गया था।