Monday, December 9, 2024
Homeख़ास खबरेंसुपरबाइक्स से Salman Khan के जुनून का खुल गया राज! Bigg Boss...

सुपरबाइक्स से Salman Khan के जुनून का खुल गया राज! Bigg Boss 18 Host ने Salim Khan की पहली बाइक Triumph Tiger 100 की तस्वीर की साझा

Date:

Related stories

Salman Khan: Bigg Boss 18 Host और बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। इसी बीच उनकी अपने पिता Salim Khan के साथ एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस फोटो में सलमान खान एक विंटेज मोटरसाइकिल (Triumph Tiger 100 ) पर बैठे हुए है, उनके साथ उनके पिता सलीम खान भी मौजूद है।

मालूम हो कि अपने शुरूआती दौर में कई बार सलमान खान को सुपर बाइक्स चलाते हुए देखा जाता रहा है। हालांकि उन्होंने कभी सुपर बाइक्स के प्रति अपने प्रेम को उजागर नहीं होने दिया। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि सुपर बाइक्स का क्रेज सलमान खान को उनके पिता सलीम खान से मिला है। बता दें कि इस मोटरसाइकल को सलीम खान ने अपनी कमाई से खरीदी थी जो आज भी बिल्कुल नई जैसी दिख रही है। बाप-बेटे की इस खूबसूरत जोड़ी को देखकर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Salman Khan ने पिता Salim Khan के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर

आपको बताते चले कि Bigg Boss 18 Host सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा “पिताजी की पहली बाइक, Triumph Tiger 100, 1956”, पहली तस्वीर में Salman Khan अपने पिता के पास खड़े है। वहीं Salim Khan गर्व से बाइक पर बैठे नजर आ रहे है। वहीं दूसरी तस्वीर में सलमान कान खुद ट्रायम्फ टाइगर 100 पर बैठे नजर आ रहे है। फोटो में भाईजान ने कैजुअल ग्रे टी-शर्ट, डेनिम जींस और काली स्पोर्ट्स कैप पहन रखी है जिसमे वह बेहद हैंडसम दिख रहे है।

Salman Khan द्वारा शेयर तस्वीर पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

भाईजान द्वारा शेयर इस फोटो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे है और प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि “पिछले 36 साल से हमारे दिलों पर राज कर रहे हैं! आपकी यात्रा कितनी अद्भुत है जिस पर एक प्रशंसक के रूप में हम सभी को गर्व है! सदैव आपका प्रशंसक! हमेशा प्यार”! एक और यूजर ने लिखा कि “बाप-बेटा दोनों सुन्दर हो”। आपको बताते चले कि Triumph Tiger 100 मोटरसाइकिल अपनी स्पीड के लिए जानी जाती थी। इसके अलावा इसके 498cc पैरेलल-ट्विन इंजन, क्रोम फ्यूल टैंक और एक आकर्षक डिजाइन जो इसे अपने दौर में बाकी मोटरसाइकिलों से काफी अगल बनाता है।

सिकंदर फिल्म कि शूटिंग में व्यस्त है Salman Khan

आपको बताते चले कि सलमान खान अभी Big Boss 18 शो को होस्ट कर रहे है। इसके अलावा भाईजान की आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में भी काफी व्यस्त है जो साल 2025 में ईद के वक्त रिलीज होगी। वहीं इस फिल्फ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Latest stories