मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होममनोरंजन'पहले भागकर शादी…' Salman Khan ने भाई Sohail Khan की टूटे रिश्ते...

‘पहले भागकर शादी…’ Salman Khan ने भाई Sohail Khan की टूटे रिश्ते पर ली फिरकी! Seema Sajdeh को लेकर The Great Indian Kapil Show में फिसली जुबान

Date:

Related stories

Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी की तरह तलाक की खबरें भी खूब सुर्खियों में रहती है और ऐसे में कुछ शादियां टूटने की खबर निश्चित तौर पर लोगों को शॉक्ड कर देता है। ऐसी ही एक शादी सोहेल खान और Seema Sajdeh की रही जिसने लोगों को हैरान कर दिया। जब 24 साल के बाद दोनों की तलाक की खबरें सामने आई तो सोशल मीडिया पर मानो किसी को यकीन नहीं हुआ और अब ऐसे में सलमान खान ने भी इस पर फिरकी ली है। जी हां, कपिल शर्मा के शो The Great Indian Kapil Show में नजर आए Salman Khan ने कुछ ऐसा कहा जिसकी चर्चा हो रही है।

सलमान खान ने गैलेक्सी में मेहमानवाजी और Sohail Khan की शादी का किया जिक्र

Salman Khan अपने घर गैलेक्सी में मेहमानवाजी को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं। इस दौरान वह बताते हैं कि कैसे उनके घर पर हर एक अजनबी को जगह दी जाती है। इस बारे में एक वाक्या शेयर करते हुए सलमान खान ने बताया कि Avinash Gowariker जो फोटोग्राफी में अपनी एक पहचान बना चुके हैं वह अपने लिए मुंबई में ठिकाना ढूंढने से पहले Salman Khan के घर पर रुके थे। यह उस दौरान का वाक्या है जब सोहेल खान ने भाग कर शादी की थी। सलमान खान बताते हैं कि जब काफी दिनों तक अविनाश गोवारिकर नहीं निकले तब उनसे पूछा गया कि आप क्यों नहीं जा रहे हैं तो फोटोग्राफर ने जवाब दिया था कि घर तो मिल गया था लेकिन गैलेक्सी जैसा नहीं मिलेगा।

सीमा सजदेह और Sohail Khan की शादी पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में क्या बोल पड़े Salman Khan

सलमान खान The Great Indian Kapil Show में बताते हैं कि यह उस दौरान की बात है जब सोहेल खान ने भाग कर शादी की थी। अब वह भी भाग गई। इस दौरान Salman Khan कहते हैं कि सोहेल ने Avinash Gowariker को रूम खाली करने के लिए कहा तब वह हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा कि आप ऐसे कैसे शादी कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान सलमान खान का उनकी एक्स भाभी यानी Sohail Khan की एक्स वाइफ Seema Sajdeh को लेकर यह टिप्पणी करना चर्चा में है।

गौरतलब है कि 1998 में शादी के बंधन में बंधे सोहेल खान और सीमा सजदेह ने 2022 में अचानक तलाक की घोषणा की तो लोग शॉक्ड रह गए थे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories