Samantha Ruth Prabhu: कुछ समय पहले साउथ की मशहूर हसीना निधि अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां फैंस की भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की की थी। अभी फैंस इस घटना को भूल ही नहीं पाए थे कि एक बार फिर पब्लिक की भीड़ में सामंथा रुथ प्रभु फंस चुकी है। भीड़ में एक्ट्रेस की स्थिति देखकर साउथ इंडस्ट्री की क्यों थू थू होने लगी है। सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर लोगों का रूह कांप उठा है और इसे भयावह बताते हुए नजर आए हैं। इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री पर सवाल खड़े हो गए हैं। निधि अग्रवाल मामले के बाद सामंथा रुथ प्रभु के वीडियो में लोगों को झकझोर दिया।
Samantha Ruth Prabhu की स्थिति देख उठा सवाल
इंस्टेंट बॉलीवुड की तरफ से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया कि “हे भगवान जिस तरह से साउथ सेलेब्स को भीड़ के बीच इवेंट्स में एंट्री या एग्जिट करनी पड़ती है वह समझ से बाहर है। खासकर हैदराबाद में निधि अग्रवाल की घटना के बाद उनकी सुरक्षा के लिए निश्चित रूप से बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए।सामंथा हैदराबाद में एक इवेंट में पहुंची।” वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस को जद्दोजहद करना पड़ता है और इस दौरान पब्लिक की भीड़ उन्हें पूरी तरह से घेर रखी है ।
निधि अग्रवाल घटना के बाद भड़के सामंथा रुथ प्रभु के फैंस
सामंथा रुथ प्रभु इस दौरान सिल्क साड़ी में नजर आ रही है तो इसके अलावा हैंगिंग इयररिंग्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। चेहरे पर असहजता का भाव साफ तौर पर दिखाई दे रहा है लेकिन जिस तरह से उन्होंने स्माइल से इस असहज मोमेंट को कवर किया वह तारीफ के काबिल है। हालांकि लोग इस वीडियो को देखकर इसे खौफनाक बता रहे हैं जहां एक ने लिखा सिक्योरिटी की मौत तो एक ने कहा पब्लिक कुछ ज्यादा ही आ गई है इन्हें संभालना चाहिए। एक ने कहा साउथ इंडस्ट्री में सिक्योरिटी कोई इससे बेहतर होना चाहिए। एक ने लिखा यह शर्मनाक है ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए।
बता दें कि बीते दिन राज निदिमोरु के साथ शादी को लेकर सामंथा काफी सुर्खियों में रही थी। इस सब के बीच उन्हें फैंस के बीच देखा गया यह भी उस समय जब बीते कुछ समय पहले निधि अग्रवाल के साथ इसी तरह की घटना हुई थी जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा काट दिया था।






