Sunday, May 18, 2025
Homeमनोरंजन'बहुत घुटन थी…' IGL बवाल के बाद कुछ इस तरह हुई Samay...

‘बहुत घुटन थी…’ IGL बवाल के बाद कुछ इस तरह हुई Samay Raina और Apoorva Mukhija की मुलाकात, तस्वीर दिखाकर हेटर्स का किया मुंह बंद

Date:

Related stories

Samay Raina: समय रैना और अपूर्वा मखीजा जो इंडियाज गोट लेटेंट यानी आईजीएल विवाद की वजह से काफी चर्चा में रहे उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। इस सबके बीच यह खबर लगातार अफवाहों में रही कि इस कंट्रोवर्सी की वजह से Samay Raina और Apoorva Mukhija के बीच दूरियां आ गई है। अब उन लोगों को जवाब मिला है जो इस तरह की बातें बना रहे थे क्योंकि समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपूर्वा मखीजा के साथ चिल आउट करते हुए नजर आए। उसके साथ ही एक पोस्ट में अपने दिल की बात कहते हुए नजर आए।

तस्वीरों में दिखा Samay Raina और अपूर्वा मखीजा की

इसके साथ ही समय रैना ने सेंसेशनल सॉन्ग बैकग्राउंड में रखते हुए Apoorva Mukhija की एक तस्वीर शेयर की जहां दोनों एक साथ चीयर्स करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अपूर्वा मखीजा के चेहरे की मुस्कान इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि वह Samay Raina के साथ कंपनी को किस कदर एंजॉय कर रही है। वहीं इसे पोस्ट करते हुए द रिबल किड मजे लेने में पीछे नहीं रहे और अपनी दोस्त चांदनी के साथ समय रैना की एक तस्वीर शेयर कर उसे क्यूट बताती दिखी।

खुलेआम समय रैना हुए भावुक

Samay Raina ने कहा, “आज कुछ ज्यादा ही स्टोरियां डाल दी बहुत घुटन थी यार क्या बताऊं काफी टाइम निकाल दिया एक साथ ही, मैं आप सभी से प्यार करता हूं। मुझे यह सब प्यार पाकर बहुत खुशी हो रही है। मैं आप लोगों को विदेश और भारत में अपने शो में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं। शुभ रात्रि।”

समय रैना और Apoorva Mukhija की यह तस्वीर निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए करारा तमाचे से कम नहीं है जो दोनों के बीच दूरियों की बात बना रहे थे। वहीं तमाम कंट्रोवर्सी को पीछे छोड़कर अपूर्वा और समय आगे बढ़ाने की कोशिश में जुट चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories