Samay Raina: जब कंट्रोवर्सी की बात आती है तो समय रैना कहीं ना कहीं से चर्चा में आ ही जाते हैं। ऐसे में रणदीप इलाहाबादिया की इंडियाज गोट लेटेंट टिप्पणी से हटके अब एक बार फिर यूट्यूबर मुसीबत में फंस चुके हैं। दरअसल इस बार विकलांग बच्चे को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट का भी पारा गरम हो गया उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा बताया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से Supreme Court ने दिखाई सख्ती। क्यों यूट्यूबर पर एक बार फिर अटकी मुसीबत की तलवार।
आखिर किस शिकायत पर Samay Raina पर आई आफत
क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से यह आरोप लगाया गया है। कहा जा रहा है कि 10 महीने पहले समय रैना ने दैट कॉमेडी क्लब में बड़बोलेपन की हदें पार कर दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “चैरिटी अच्छी बात है करनी चाहिए। अभी मैं हाल ही में एक दो महीने बच्चे को देखा जिसे कुछ हुआ था और उसके इलाज के लिए 16 करोड रुपए के इंजेक्शन की जरूरत थी।” ऐसे में वह अपने कॉमेडी शो में आई एक महिला से पूछते हैं कि मेम क्या आप वह मां होती जो उस पैसे से अपने बच्चों का इलाज करती या आप भी यह सोचती कि महंगाई आ गई है।
विकलांग बच्चे को लेकर Samay Raina की बेबाकी उन पर पड़ी भारी
समय रैना इतने पर ही नहीं रुकते हैं और वह कहते हैं कि “अगर इंजेक्शन के बाद बच्चा मर गया तो क्या होगा और इससे भी ज्यादा अगर बच्चा बच गया और वह बड़ा होकर बोलेगा कि मैं कवि बनना चाहता हूं।” स्पाइनल मस्क्यूलर अट्रॉफी (SMA) से पीड़ित एक नेत्रहीन बच्चे को लेकर Samay Raina की टिप्पणी ने निश्चित तौर पर एक नए विवाद को जन्म दिया है 16 और बच्चे की दिवक्ता का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया जा रहा है।
समय रैना की टिप्पणी पर Supreme Court की नाराजगी जताते हुए कहीं ये बात
वहीं इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि “यह निश्चित तौर पर काफी परेशान कर देने वाला है।” उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि इस बारे में सभी रिकॉर्ड्स कोर्ट में लाए जाए और संबंधित व्यक्तियों को भी पेश किया जाए। इस पर गहरी छानबीन करने के लिए Supreme Court ने कहा है अब ऐसे में आगे Samay Raina के बयान को लेकर क्या फैसला होता है क्या इस पर नजरे रहेंगे।