Home मनोरंजन IGL विवाद के बाद Samay Raina को है जिंदगी में सच्चे दोस्त...

IGL विवाद के बाद Samay Raina को है जिंदगी में सच्चे दोस्त की तलाश, यूट्यूबर ने किया बड़ा खुलासा

Samay Raina: समय रैना सोशल मीडिया पर चर्चा बने हुए रहते हैं और ऐसे में दोस्त और दोस्ती को लेकर उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया जो जाहिर तौर पर काफी मजेदार है।

Photo Credit- Google Samay Raina

Samay Raina: इंडियाज गोट लेटेंट (IGL) को लेकर कंट्रोवर्सी में आए समय रैना सोशल मीडिया पर धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। वह अपने हर एक पोस्ट से हलचल मचा देते हैं। इस दफा उन्होंने दोस्त और दोस्ती को लेकर कुछ ऐसा कहा जो लोगों के बीच चर्चा में है और फैंस के लिए यह पोस्ट वाकई मजेदार है। Samay Raina ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं क्यों दोस्त की तलाश को लेकर उन्होंने पोस्ट किया जो उनके फैंस के लिए स्पेशल है।

दोस्त और दोस्ती को लेकर क्या बोले समय रैना

Samay Raina ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक दोस्त की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सभी को अपने जिंदगी में एक दोस्त की जरूरत होती है जिस पर वह हमेशा भरोसा कर सके. जब तक वह नहीं मिल जाता तब तक मैं निशांत तंवर के साथ हैंगआउट कर रहा हूं।” दोस्त और दोस्ती को लेकर यह पोस्ट उनका मजाक में था लेकिन यह इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि शख्स जिंदगी में काफी स्पेशल है।

मजाकिया पोस्ट के बाद चर्चा में आए Samay Raina

पोस्ट भले ही मजाकिया हो लेकिन दोस्त और दोस्ती का उनकी जिंदगी में क्या मायने हैं यह किसी से छिपा नहीं है। आईजीएल कंट्रोवर्सी के बाद से समय न लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उनकी एक खास पापुलैरिटी है जो उन्हें दिलो जान से चाहते हैं। यही वजह है कि Samay Raina को लेकर लोगों की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है और फैंस उन्हें फॉलो करते हैं।

India’s Got Latent कंट्रोवर्सी की वजह से समय रैना काफी समय तक गायब रहे थे जहां रणबीर अलाहाबादिया के बेबाक बयान को लेकर उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ा। यूट्यूब से इस दौरान इंडियाज गोट लेटेंट के सभी एपिसोड को हटा दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर उनकी वापसी को लेकर लोग एक्साइटेड है।

Exit mobile version